अवैध हथियार के साथ आदतन आरोपी पकडा गया।
सिरगिट्टी पुलिस द्वारा की कार्यवाही।छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
⚡ अवैध हथियार के साथ आदतन आरोपी पकडा गया।
⚡आरोपी आम जगह पर लोगो को डरा धमका रहा था।
⚡आरोपी के कब्जे से 01 नग धारदार चाकू किया गया जप्त।नाम आरोपी – इस्माईल खान पिता मोहम्मद इकबाल खान उम्र 25 साल निवासी गोविंद नगर सिरगिटटी थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ.ग.
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 27.08.2024 के जरिये मोबाईल से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने हाथ मे धारदार चाकू रखकर मुख्यमार्ग मे आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्ी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा तत्काल पेट्रोलिग के माध्यम बन्नाक चौक सिरगिट्टी के पास पहुॅचकर घेराबंदी कर आरोपी इस्माईल खान पिता मोहम्मद इकबाल खान उम्र 25 साल निवासी गोविंद नगर सिरगिटटी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गयी है। आगे भी सिरगिट्टी पुलिस की गुंडा बदमाशो पर कार्यवाही जारी रहेगी।प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक श्री विजय चौधरी , सउनि विरेन्द्र सिंह नेताम, आरक्षक केशव मार्को , सज्जू अली, प्रकाश तिवारी, रवि शर्मा, विवेकानंद सिंह की अहम भूमिका रही।