वोरा ने मंत्री साहू को बजट के लिए सौंपा मांगपत्र
ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, सडक, नाले समेत करोडों के कार्य शामिल
दुर्ग। विधानसभा सत्र के दौरान दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर बजट 2019-20 में शामिल कराए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग से संबंधित अपना मांग पत्र सौंपा। जिसमें रुआबंधा बोरसी मार्ग का निर्माण, 1000 सीटर ऑडिटोरियम, सेंट्रल लाइब्रेरी, शहर की सभी प्रमुख सडकों का डामरीकरण, पाथवे व सौंदर्यीकरण, विभाग से संबंधित चौक चौराहों का सौन्दर्यी करण, राजीव सेतु धमधा नाका का संधारण एवं रंग रोगन, केंद्रीय जेल से शंकरनाला तक नाली निर्माण, आयुर्वेदिक अस्पताल का संधारण, शिवनाथ नदी तट पर घाट निर्माण व नवीन उच्चस्तरीय ओवरब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड के अलावा पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय खेलों के अनुरूप विकसित करना शामिल है ।
श्री वोरा ने एक दिन पहले ही नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया से भी शहर के हितों को बजट में शामिल कराने चर्चा की थी । वोरा ने कहा कि दुर्ग शहर के विकास से संबंधित रोडमैप विभागवार तैयार कर लिया गया है। जिस संबंध में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से भी चर्चा हो चुकी है । शहर के लिए अपनी सभी प्राथमिकताओं को बजट सत्र 2019-20 में ही शामिल करवाने का प्रयास किया जाएगा। लोक निर्माण एवं नगरीय निकाय के अलावा स्वास्थ्य , उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा मंत्री से भी अतिशीघ्र मुलाकात कर उन्हें भी विभागीय मांग पत्र दे कर शहर की मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत कराया जाएगा ।