खास खबरदेश दुनिया

नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा…. आर्मी अस्पताल में ली अंतिम सांस…. शोक संवेदनाओं का लगा तांता

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। दिल्ली के आर्मी अस्पताल में करीब 10 दिन भर्ती रहने के बाद वो जिंदगी की जंग हार गये। प्रणब मुखर्जी कोरोना संक्रमित भी थे। आर्मी अस्पताल में उन्हें वेंटिंलेटर पर रखा गया था, जिसके बाद वो कोमा में भी चले गये थे।

पिछले कई दिनों से आर्मी अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन में ये बताया जा रहा था कि उनके स्वास्थ्य में किसी भी तरह का कोई सुधार नहीं हो रहाहै। कांग्रेस में रहते प्रणब मुखर्जी ने कई अहम जिम्मेदारी संभाली थी।

बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button