School Closed News: कभी भी जारी हो सकता है स्कूल बंद करने का आदेश! प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/08/closed-xCvFf4-780x449.jpeg)
गुजरात : School Closed News मॉनसून शुरू होते ही कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही जैसे हालात हो गए हैं और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस स्थिति में इस स्थिति में स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए अपने शिक्षण संस्थान तक पहुंचना किसी चैलेंज से कम नहीं है। इसीलिए विभिन्न राज्य सरकारों ने अपने यहां स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।
School Closed News दरअसल गुजरात में बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। साथ ही बुनियादी सुविधाओं के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश वी वजह से ट्रेन और बस सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई है। प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ की स्थित बनी हुई हैं। ऐसी स्थिति मौसम के रौद्र रूप की वजह से बच्चों के मन में उठना लाजमी है कि उनके स्कूल खुलेंगे या बंद करे जाएंगे ?
read more : Sherlyn Chopra Hot Pics: Sherlyn Chopra ने पिंक लहंगे में ढाया कहर, यहां देखें शानदार तस्वीरें
मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया
बता दें कि 27 अगस्त को गुजरात के 28 जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट और 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन हालातों में छात्रों की सुरक्षा पर गौर करते हुए प्रभावित जिलों में स्कूल बंद करने की घोषणा की जा सकती है। फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जा रही है कि छुट्टी से जुड़ी संबंधित किसी भी जानकारी के लिए स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।
प्राइमरी स्कूल को बंद करने की घोषणा
वहीं गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल पनसेरिया ने आज यानी 27 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश के कारण राज्य से सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की थी। क्योंकि राज्य में मौसम की भयावह स्थिति बनी हुई है और यह फैसला छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के चलते लिया गया था। हालांकि कल स्कूलों को बंद रखने का नया आदेश अब तक जारी नहीं किया गया है। अंदेशा है कि इस संबंध में शिक्षा विभाग देर रात तक आदेश जारी कर सकता है।