पंच कुंडी रूद्र महायज्ञ के तत्वाधान में हुआ कवि सम्मेलन स्वागत करते यज्ञचार्य अचार्य अमित मिश्रा जी

पंच कुंडी रूद्र महायज्ञ के तत्वाधान में हुआ कवि सम्मेलन स्वागत करते यज्ञचार्य अचार्य अमित मिश्रा जी
सबका सँदेश जांजगीर–
ग्राम सोनसरी अकलतरा के समीप 14 मार्च से 20 मार्च 2021 के बीच पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो हुआ ! इसी आयोजन की कड़ी में दिनांक 19 मार्च को यज्ञ भागवत कथा पंडाल में रात्रि विराट कवि सम्मेलन संपन्न हुआ ! सर्वविदित है आचार्य जी का साहित्य प्रेम ! आसपास के दर्जन भर गाँव से कवि सम्मेलन सुनने श्रोता पहुंचे थे ! उल्लास के माहौल में जब श्रृंगार की कवियत्री ने काव्य पाठ शुरू किया तो मानो पूरा पंडाल काव्य रस में डूब गया ! निशा जी ने सुनाया :-
हो सुबह चाहे शाम ,लेते रहें शिव का नाम !
मिले तनमन को आराम , लेते रहें शिव का नाम !बड़े दयालु बड़े कृपालु , हैं भोले बाबा ,
बन जायेंगे बिगड़े काम , लेते रहें शिव का नाम !
इस कार्यक्रम में दूसरे राज्य व छत्तीसगढ़ के कवियों की भी सहभागिता रही सबने बढ़िया काव्य पाठ किया ! यज्ञाचार्य आचार्य अमित मिश्रा जी के इस पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ ,संगीतमय भागवत कथा ,वृंदावन के दण्डी स्वामी महाराज का प्रवचन , लगातार भंडारा व संध्याकालीन का मेला सकुशल संपन्न हुआ ! आचार्य जी ने सबसे मिले सहयोग के लिए आभार जताया है ! सोनसरी के सरपंच पंच व आसपास के गाँव नागरिक व कारखाने उद्योग सबने सहयोग किया ! पूरे सातों दिन दूर दूर से अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए !