छत्तीसगढ़

डॉ आशीष मिश्रा बने जिले के प्रथम नियोनेटोलॉजिस्ट

डॉ आशीष मिश्रा बने जिले के प्रथम नियोनेटोलॉजिस्ट

पंडित देवदत्त दुबे कवर्धा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डॉ आशीष ने नेशनल नियोनाटोलॉजी फोरम [FNNF]के अंतर्गत होने वाली फैलोशिप इन नियोनाटोलॉजी [NNF]की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। यह डिग्री पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद ही की जाती है। नियोनाटोलॉजी विभाग के अंतर्गत विशेष कर नवजात शिशु की देखभाल की शिक्षा दी जाती है। यह डिग्री उन्होंने बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल रायपुर में काम करते हुए ही प्राप्त की है। डॉ आशीष ने बताया कि उन्हें शुरू से ही नवजात शिशु विभाग में विशेष रुचि रही है। और उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे समस्त बाल गोपाल परिवार विशेष रुप से डॉ अशोक भट्टर और डॉ आनंद भट्टर सर का विशेष मार्गदर्शन रहा है। उन्होंने इस उपाधि का श्रेय अपने माता पिता और समस्त परिवार को समर्पित किया है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि डॉक्टर आशीष कबीरधाम जिले के छोटे से गांव परसवारा के डॉ पवनकुमार मिश्रा के सुपुत्र हैं, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही रहकर की है । यह उनके पिता के सही मार्गदर्शन और शिक्षा की ओर विशेष रूचि का ही परिणाम है ,जो परसवारा सहित पुरे ब्राम्हण समाज और जिले के लिए गौरव की बात है ।
डॉ आशीष के फैलोशिप इन नियोनाटोलॉजी की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय , शङ्कराचार्य जी के परम् कृपापात्र पण्डित देव दत्त दुबे , भागवत कथा वाचक पण्डित आनन्द उपाध्याय , सहित अनेकों इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
वर्तमान में डॉक्टर आशीष बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल रायपुर में कार्यरत हैं और जल्द ही निकट भविष्य में कवर्धा आने की इच्छा जताई है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button