माता गिरिजा महा महोत्सव की तैयारी पूर्णता की ओर

माता गिरिजा महा महोत्सव की तैयारी पूर्णता की ओर
पण्डित देव दत्त दुबे
सहसपुर लोहारा कवर्धा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- शङ्कराचार्य जी के परम् कृपापात्र
अपार प्रसन्नता के साथ आपको सूचित करते हैं कि जगद्गुरु शङ्कराचार्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री के सानिध्य में माता गिरिजा महामहोत्सव “भव्य कार्यक्रम” 02 दिसंबर से 10 दिसंबर 2019 तक ,जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री की जन्मदात्री ,माता गिरिजादेवी की तपस्थली ग्राम बगासपुर-गोटेगांव, मध्यप्रदेश में उनकी पावन स्मृति में ,माता गिरिजा महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
कवर्धा से शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी श्री चन्द्रप्रकाश उपाध्याय एवं शङ्कराचार्य जी के परम् कृपापात्र पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया की धर्मनगरी कवर्धा से भी भारी संख्या में श्रधालु अपने-अपने साधन से बगासपुर जायेंगे । माता गिरिजा महामहोत्सव की तैय्यारी पूर्णता की ओर है । जिसका जायजा लेने स्वयं
शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी कार्यक्रम स्थल पहुँचकर , स्थल का निरीक्षण करते हुए आयोजकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।
गोटेगांव से 5 किलोमीटर दूर ग्राम बगासपुर में माता गिरिजा देवी महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रस्तावित कार्यक्रम इस प्रकार हैं।
(1) 108 श्रीमद् भागवत कथा का पारायण विद्वत ब्राम्हणों द्वारा की जाएगी एवं श्रीमद् भागवत की दिव्यतम् कथा *परम् पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी “स्वरूपानन्द सरस्वती जी” महाराज श्री के श्रीमुख से श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त होगा*
(2) वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन रात्रि में किया जावेगा
(3) मुख्य आकर्षण 56 दम्पत्ति – पति पत्नी द्वारा 56 भोग माता को अर्पित किया जाएगा ।
(4) बनारस से आए हुए विद्वान् पंडितों द्वारा प्रतिदिन वैदिक मंत्रों द्वारा पूजन महाआरती की जाएगी ।
(5) मां भगवती राजराजेश्वरी माता जी की शोभायात्रा भी ग्राम बगासपुर में निकाली जाएगी
(6) निशुल्क मेला का भी आयोजन किया जा रहा है इच्छुक दुकानदार भी आयोजक समिति से संपर्क कर सकते हैं
(7) स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट शंकराचार्य नेत्रालय द्वारा आयोजन स्थल पर 7 दिन का निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं जर्नल मेडिकल शिविर आयोजित किया जा रहा है ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100