Uncategorized

CM Mohan Yadav on Congress and NC Alliance : जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC गठबंधन पर बोले सीएम मोहन यादव, मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर कही ये बात

भोपाल। CM Mohan Yadav on Congress and NC Alliance : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गईं हैं। इस बीच, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस के बीच गुरुवार को चुनाव पूर्व गठबंधन का ऐलान हुआ। इसकी घोषणा खुद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने की और कहा कि राज्य की सभी 90 सीट पर कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह ऐलान अब दोनों दलों के गले की फांस बनता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस और NC गठबंधन पर एमपी के CM डॉ मोहन यादव का बयान सामने आया है।

read more : BJP Leader Car Accident: भाजपा नेता की गाड़ी को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, गंभीर रूप से हुए घायल, बीजेपी की बैठक में होने जा रहे थे शामिल 

कांग्रेस और NC गठबंधन पर बोले मोहन यादव

CM Mohan Yadav on Congress and NC Alliance : सीएम ने कहा कि क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र के अनुसार अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस कश्मीर में फिर से धारा 370 और 35ए वापस लाना चाहती है? कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर कश्मीर में फिर से अराजकता लाना चाहती है। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस इन बातों का जवाब दे। राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए।

सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक बार सोचना चाहिए कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ खड़े होने की उनकी क्या मजबूरी थी। जनता जवाब जानना चाहती है। बता दें कि कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ रही है।

तीन चरणों में होगा मतदान

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरण के तहत चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। राहुल गांधी ने जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘गठबंधन हो रहा है और मुझे उम्मीद है कि गठबंधन चाहे जिस भी तरीके से बने, हमारे सैनिकों, कार्यकर्ताओं और कमांडरों को उचित सम्मान मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button