Jija Sali Affair : ‘पहले 25 पेड़ लगाकर आओ, फिर सुनेंगे आपकी बात’.. शादीशुदा साली को भगाने वाले जीजा को कोर्ट ने दिया आदेश, मामले की जमकर हो रही चर्चा
भागलपुरः Court orders brother-in-law to plant 25 trees पहले 25 पेड़ लगाइए.. फिर आपकी सजा तय की जाएगी। यह अनोखा आदेश किसी पंचायत का नहीं, बल्कि एक एडीजे कोर्ट का है। दरअसल एक शख्स अपनी शादीशुदा साली को भगा ले गया था। पुलिसिया कार्रवाई के बाद अब यह मामला एडीजे कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने अभियुक्त को 25 पौधे लगाने का आदेश दिया। पौधे लगाने के बाद उसे थानेदार से इसका सर्टिफिकेट भी लेना होगा। कोर्ट का यह फैसला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरा मामला बिहार के भागलपुर का है।
Read More : Chicken Price: सावन खत्म, अब मुर्गे के दामों में आएगा उछाल, खरीदने में लोगों के छूटेंगे पसीनें!
Court orders brother-in-law to plant 25 trees मिली जानकारी के अनुसार मामला 7 साल पुराना है। आरोपी जीजा का नाम राजकुमार मंडल है जिसे कोर्ट ने पेड़ लगाने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक सनोखर थाना क्षेत्र के राजकुमार मंडल ने वर्ष 2017 में इस कृत्य को अंजाम दिया था। दायर मुकदमे के अनुसार राजकुमार मंडल अपनी छोटी शादीशुदा साली को भगाकर ले गया था। इतना ही नहीं अपने ससुराल वालों के घर से 15 हजार रुपये भी ले गया था। आरोपी जीजा पर शादी की नीयत से साली को भगाने का केस दर्ज कराया गया था। उक्त मामले में एडीजे की अदालत में सुनवाई हुई। शुक्रवार को कोर्ट ने अभियुक्त को 25 पौधे लगाने का आदेश दिया। पौधे लगाने के बाद उसे थानेदार से इसका सर्टिफिकेट भी लेना होगा। 28 अगस्त को सजा के बिंदु पर बहस होगी।
इस मामले में बचाव पक्ष के वकील ने सफाई साक्ष्य बंद करने का आग्रह किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे बंद कर दिया। सनोखर थाना क्षेत्र के रहने वाले नारायण मंडल ने घटना को लेकर थाना में शिकायत की थी। थाना पर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे कोर्ट पहुंचे और नालसीवाद दायर किया। जिसके आधार पर थाने में शादी की नीयत से अपहरण का केस दर्ज किया गया। नारायण ने बताया था राजकुमार ने ही उनकी छोटी बेटी का 30 जून 2007 को शादी नीयत से अपहरण कर लिया था। इस मामले की अगली तारीख 28 अगस्त तय किया गया है जब सजा को लेकर बहस होगी। उसके बाद कोर्ट का अंतिम फैसला आएगा।