खास खबरधर्म

नए साल में जनवरी से दिसंबर तक के सभी विवाह मुहूर्त देखिए यहां

 

सबका संदेश न्यूज – हिन्दू धर्म में शादी को को सात जन्मों का बंधन माना गया है। इस करण इसे बहुत ही पवित्र मांगलिक कार्य के रूप में माना जाता है। शादी के मांगलिक कार्य को शुभ तिथि, मुहूर्त और नक्षत्रों के संयोग में सम्पन्न किया जाना अच्छा माना गया है। कहा जाता है कि शुभ संयोग में किए गए कार्य में सफलता मिलती है। हिन्दू पंचांग के मुताबिक साल 2020 में विवाह के लिए कुल 56 दिन शुभ हैं। साल 2019 के देवउठनी के बाद से ही विवाह का सिलसिला शुरू हो गया है।

साल 2020 में शादी के लिए शुभ मुहूर्त

जनवरी- 17, 19, 20, 22, 26, 29, 30 और 31

फरवरी- 3, 5, 9, 10, 16, 19, 20, 21, 26, 27 और 28

मार्च- 1, 2, 8, 11 और 12

अप्रैल- 15, 16, 17, 20, 23 और 26

मई- 3, 4, 6, 7, 10, 17, 18, 20 और 22

जून- 7, 10, 11, और 17

नवंबर- 5, 25, और 30

दिसंबर- 1, 7, 8, 9, और 11

हिन्दू पंचांग के मुताबिक शादी के शुभ मुहूर्त- पंचांग के अनुसार साल 2020 में शादी का शुभ मुहूर्त सूर्य के गोचर पर निर्भर करेगा। जब सूर्य मेष, वृषभ, वृश्चिक और कुंभ राशियों में गोचर करेगा तब विवाह का शुभ मुहूर्त बनेगा। वहीं जब सूर्य का गोचर कर्क, सिंह, कन्या, तुला, धनु और मीन राशि में होगा तब शादी का शुभ मुहूर्त नहीं बनेगा। ज्योतिषी धनंजय पांडेय के मुताबिक साल 2020 में शादी के लिए शुभ नक्षत्र रोहिणी, मृगशिरा, मघा, हस्त, उत्तरा फाल्गुनी, उत्तरा भाद्रपद, स्वाति, मूल, अनुराधा, उत्तरा षाढ़ा और रेवती हैं। साथ ही शादी के शुभ वार मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार हैं। इसके अलावा साल 2020 में शादी के लिए शुभ तिथि द्वितीय, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, एकादशी और त्रयोदशी है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शादी के लिए शुभ मुहूर्त की गणना करना आवश्यक माना गया है।

कब-कब नहीं सम्पन्न कराए जाते हैं विवाह: मान्यताओं के अनुसार चातुर्मास के दौरान विवाह सम्पन्न नहीं कराना चाहिए। इसका कारण ये है कि चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु चार महीने के लिए शयन के लिए चले जाते हैं। वहीं खरमास की अवधि में भी शादी सहित अन्य शुभ कार्य सम्पन्न नहीं कराए जाते हैं। खरमास की अवधि में सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है। इसके अलावा अधिक मास, पितृपक्ष और महलाया के दौरान शादी सम्पन्न नहीं कराए जाते हैं। क्योंकि मान्यता है कि इस अवधि में शादी करने से वैवाहिक जीवन में अड़चनें आती हैं।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

 

Related Articles

Back to top button