छत्तीसगढ़

नगर में प्रदेश स्तरीय साहित्यकार सम्मेलन कल 200 से अधिक साहित्यकार जुटेंगे एक मंच पर

   

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- नगर के वीर सावरकर भवन में 30 नवंबर को प्रदेश स्तरीय साहित्यकार सम्मेलन सुरमिलन का आयोजन किया गया है। अंचल के युवा साहित्यकारों को मंच उपलब्ध कराने व वरिष्ठ साहित्यकारों के अनुभव का लाभ लेने के उद्देश्य से श्री साईंनाथ फाउंडेशन की ओर से यह सम्मेनल आयोजित किया जा रहा है। इसमें 200 से अधिक साहित्यकार जुटेंगे।

संस्था अध्यक्ष व युवा शायर आशीष राज सिंघानिया, आयोजन प्रभारी अभिषेक पांडेय, वेदांत शर्मा व प्रेमिश शर्मा ने बुधवार को प्रेसवार्ता ली। बताया कि सम्मेलन 30 नवंबर की सुबह 10 बजे से 3 सत्र में होगा। प्रथम काव्य सत्र में अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी जशपुर दशरथ सिंह राजपूत, संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर प्रेमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ गीतकार दिनेश गौतम, उर्दू विद्वान शाद बिलासपुरी व वरिष्ठ कवि विनोद शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य सत्र में वरिष्ठ साहित्य साधक सम्मान से सम्मानित होने जा रहे प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार रायपुर से नर्मदा प्रसाद मिश्र, भाटापारा से बलदेव भारती, मुंगेली से केदार सिंह परिहार, बोड़ला से पाठक परदेशी, कवर्धा से गणेश सोनी व नीरज मंजीत के आतिथ्य में द्वितीय काव्य सत्र का आयोजन होगा। मुख्य सत्र में मुख्यअतिथि के रूप में बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय अलङ्ग, सुप्रसिद्ध लोक गीतकार मीर अली मीर, बिलासा कला मंच बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ यादव, उर्दू अकादमी की पूर्व अध्यक्षा नज़मा अज़ीम खान और छत्तीसगढ़ी छंद विज्ञ अरुण कुमार निगम मौजूद रहेंगे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button