इग्नू विवि में जनवरी 2020 सत्र के लिए प्रवेश शुरू
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-दो अलग-अगल ओपन विवि ने जनवरी सत्र के लिए एडमिशन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें इंदिरा गांधी विवि (इग्नू) व पंडित सुन्दर लाल शर्मा ओपन विवि बिलासपुर शामिल हैं। दोनों विवि के लिए परीक्षा केन्द्र शहर के पीजी कॉलेज काे बनाया गया है। इग्नू में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं सुन्दर लाल शर्मा ओपन विवि में एक दिसंबर से शुरू होगी।
इग्नू के केन्द्र पीजी कॉलेज से प्राप्त जानकारी अनुसार इस विवि में दो बार एडमिशन होता है। पहला सत्र जुलाई व दूसरा सत्र जनवरी होता है। इस बार विवि ने एसटी-एससी व ट्रांसजेंडर को फीस में पूरी तरह से छूट प्रदान किया है। एडमिशन के लिए संबंधित छात्र को ऑनलाइन एडमिशन लेना होगा। इसके बाद परीक्षा केन्द्र द्वारा समय-समय में परीक्षा संबंधित जानकारी दी जाएगी। सुन्दर लाल शर्मा विवि में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2020 है।
इन समुदाय के लोगों के लिए फीस माफ:इग्नू में एससी-एसटी, ट्रांसजेंडर, बुनकर समुदाय की महिलाओं, बीपीएल में आने वाले बुनकर समुदाय के लोगों व कैदियों आदि की नामांकन फीस माफ है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कृषि आधारित कोर्स में 50 प्रतिशत की छूट है। शहरी बीपीएल के लोगों को भी कृषि आधारित कोर्स में 50 प्रतिशत की छूट है। उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क करना होगा।
ओपन विश्वविद्यालय में 150 से अधिक कोर्स संचालित
स्टूडेंट्स इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इसमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन से लेकर बैचलर्स प्रिपेरटोरी डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम समेत 150 से अधिक कोर्स शामिल है। विश्वविद्यालय में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी, ह्युमैनिटीज, कंप्यूटर साइंस, स्वास्थ्य विज्ञान, कृषि, प्रबंधन, शिक्षा, सतत शिक्षा, दूरस्थ शिक्षा, महिला शिक्षा, समाज कार्य, पर्यटन, कानून, परफॉर्मिंग एंड विजुएल आर्ट, इंटर एंड ट्रास-डिसिप्लीनरी स्टडीज, अनुवाद, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एक्सटेंशन एंड डेवलपमेंट स्टडीज, विदेशी भाषा, पत्रकारिता, नवीन मीडिया और वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग संबंधित विभिन्न स्तर पर पाठ्यक्रम मौजूद हैं। स्टूडेंट्स को प्रवेश के लिए वेबसाइट पर आइडी बनानी होगी। प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन ही सबमिट करना होगा।
डिप्लोमा कोर्स के लिए फेसीलिटेटर का चयन
राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, समेती रायपुर द्वारा विक्रेताओं के लिए कृषि प्रसार में डिप्लोमा कोर्स (डीएईएसअाई) के क्रियान्वयन करने एक वर्ष की अवधि के लिए उत्प्रेरक (फेसीलिटेटर) का चयन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन 30 नवंबर तक किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर रायपुर और www.agriportal.cg.nic.in/sameti में देखी जा सकती है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100