Uncategorized

PM Modi Will Talk To Employee Organizations: कर्मचारी संगठनों के नेताओं से PM मोदी करेंगे मुलाकात, पेंशन-NPS समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

दिल्ली। PM Modi Will Talk To Employee Organizations: पीएम मोदी आज केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के नेताओं के साथ बैठक कर बातचीत करेंगे। बताया गया कि यह बैठक पीएम आवास पर होगी, जिसमें कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इसी के साथ ही पेंशन, एनपीएम समेत कई दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। बता दें कि, पीएम और कर्मचारी संगठन की बैठक को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें उनके हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। खासकर पेंशन, एनपीएस समेत कई दूसरे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इसी के साथ ही आज के इस बैठक में देशभर के कर्मचारी संगठन प्रधानमंत्री के सामने अपनी मांगों को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

Read More: Aaj Ka Rashifal: शश राजयोग के लाभ से मालामाल होंगे इन राशियों के जातक, करेंगे दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की, कारोबार में होगा जबरदस्त मुनाफा 

दरअसल, देश में ‘पुरानी पेंशन’ लागू होगी या ‘एनपीएस’ ही जारी रहेगी, इस पर अंतिम फैसले की घड़ी करीब आ गई है। केंद्र एवं राज्यों के कर्मचारी संगठन, पुरानी पेंशन बहाली के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। वहीं इसे लेकर रामलीला मैदान व जंतर-मंतर में कर्मचारियों की कई रैलियां व विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। कर्मचारी संगठनों ने कई बार प्रधानमंत्री से मिलने का आग्रह किया था। हालांकि पीएम मोदी खुद, सार्वजनिक मंचों से ओपीएस बाबत अपनी राय दे चुके हैं।

Read More: Aaj Ka Rashifal: सूर्य को जल देने से खुलेगा बंद किस्मत का दरवाजा, भरेगी इन राशि वालों की झोली, होगी पैसों की बंपर बारिश 

PM Modi Will Talk To Employee Organizations: बता दें कि पीएम ने उन राज्य सरकारों पर भी निशाना साधा था, जिन्होंने ओपीएस लागू की है। इसके अलावा, केंद्र सरकार कई बार कह चुकी है कि ‘पुरानी पेंशन’ बहाली संभव नहीं है। ज्वाइंट फोरम फॉर रेस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन के कन्वीनर शिव गोपाल मिश्रा एवं को-कन्वीनर डॉ. एम. राघवैया ने 29 फरवरी को ओपीएस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था। वहीं अब कहा जा सकता है कि, देश में ‘पुरानी पेंशन’ लागू होगी या ‘एनपीएस’ ही जारी रहेगी, इस पर अंतिम फैसले की घड़ी करीब आ गई है।

 

 

 

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button