देश दुनिया

गुस्साए परिजनों ने जड़ा ताला; कलेक्टर ने कहा- ग्रामीणों पर FIR की जाए

सरगुजा जिले में मैनपाट ब्लॉक के ग्राम पेंट में जर्जर भवन में संचालित प्राइमरी स्कूल में आक्रोशित ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। यहां स्कूल वैकल्पिक व्यवस्था में आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन में संचालित हो रहा है।

स्कूल में सीपेज और दरारें देख ग्रामीण गुस्से में हैं। बीआरसी ने मौके पर पहुंच समझाइश देकर ताला खुलवाया। मामले में सरगुजा कलेक्टर ने सीतापुर SDM को FIR कराने का निर्देश दिए हैं।

स्कूल के जर्जर भवन को तोड़ा गया

जानकारी के मुताबिक मैनपाट ब्लॉक के ग्राम पेंट पंचायत अंतर्गत बहलापारा में संचालित प्राथमिक शाला भवन जर्जर हो गया था। स्कूल जतन योजना के तहत नए भवन के लिए स्वीकृति दी गई तो मई 2023 में पुराने भवन को ढहा दिया गया। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शिक्षा विभाग ने पुराने आंगनबाड़ी भवन में स्कूल संचालन का निर्देश दे दिया।

आंगनबाड़ी भवन जर्जर, टपक रहा पानी

यहां प्राइमरी स्कूल में 31 बच्चे अध्ययनरत हैं। साथ ही 32 बच्चों के साथ बालबाड़ी का संचालन भी किया जाता है। स्कूल में 3 शिक्षक पदस्थ हैं। बच्चों की अधिक संख्या की वजह से शिक्षकों को आंगनबाड़ी केंद्र भवन में परेशानी हो रही है। बारिश में आंगनबाड़ी केंद्र में भवन सीपेज होने लगा और पुराने भवन में जगह-जगह दरारें भी पड़ गई हैं।

ताला जड़ा तो भागते पहुंचे BRC

गुरुवार को जर्जर भवन में संचालित स्कूल की स्थिति देख भड़के ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षकों और बच्चों को बाहर निकाल ताला जड़ दिया। मामले की जानकारी BRC बलवीर गिरी ने ग्रामीणों को समझाइश दी और ताला खुलवाया

नए भवन का काम बंद, इसलिए भड़का आक्रोश

स्कूल जतन योजना के तहत स्वीकृति 24 लाख रुपए की लागत से नया भवन का निर्माण पिछले साल शुरू हुआ था। सीतापुर के ठेकेदार ने पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर स्कूल भवन का निर्माण किसी और को दे दिया। मौके पर आड़ा-तिरछा पिलर खड़ा कर पेटी ठेकेदार भी नदारत हो गया।

स्कूल भवन का काम बंद होने और जर्जर भवन में स्कूल भवन के संचालन से ग्रामीण आक्रोशित थे। ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय विधायक रामकुमार टोप्पो से भी इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन वे भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

काम रूकने की जानकारी नहीं-DEO

मामले में सरगुजा DEO अशोक सिन्हा ने कहा कि ग्रामीणों के प्राथमिक शाला बहलापारा में ताला जड़ देने की जानकारी मिली है। नए भवन का निर्माण RES द्वारा कराया जा रहा है। काम बंद होने की जानकारी नहीं है। पैसों की कमी नहीं है। एक सप्ताह से काम शुरू होने की जानकारी RES अधिकारियों ने दी है।

कलेक्टर ने दिया FIR का निर्देश

मामले की जानकारी कलेक्टर विलास भोस्कर को मिली तो उन्होंने ग्रामीणों के खिलाफ FIR के निर्देश सीतापुर SDM रवि राही को दिए हैं। SDM रवि राही ने कहा कि कलेक्टर सरगुजा ने निर्देश दिया है कि FIR कराई जाएगी।

स्कूल में ताला जड़ना जुर्म

SDM रवि राही ने कहा कि ग्रामीण विरोध प्रदर्शन का कोई दूसरा तरीका अपना सकते थे। अपनी परेशानी से अधिकारियों को अवगत करा सकते थे। स्कूल में ताला जड़ना कानूनन जुर्म है। FIR नहीं कराई गई तो ऐसे कृत्य करने वालों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं मामले में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे मामले को समझकर ही कोई बयान दे पाएंगे।

Related Articles

Back to top button