MP Rajya Sabha BJP Candidate: मोदी कैबिनेट का यह मंत्री पहुंचेगा मध्यप्रदेश से राज्यसभा.. पार्टी ने किया औपचारिक ऐलान, 40 सालों से जुड़े हैं पार्टी से
MP Rajya Sabha BJP Candidate George Kurian: नई दिल्ली। मोदी सरकार 3.00 के मंत्रीमंडल में शामिल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के क्रिश्चियन चेहरा जॉर्ज कुरियन मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजे जायेंगे। उनके नाम का औपचारिक ऐलान का रडिया गया है। जॉर्ज कुरियन फिलहाल केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक मामले, मत्स्य पालन, मत्स्यपालन, पशुपालक और पंजीकृत राज्य मंत्री हैं। पिछले कार्यकाल में उन्हें अल्पसंख्यक आयोग का प्रमुख बनाया गया था।
MP Rajya Sabha BJP Candidate George Kurian: गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा जाने से उनकी राज्यसभा सीट खाली हो गई है। इसके लिए तीन सितंबर को मतदान होगा। नामांकन का अंतिम दिन बुधवार यानी 21 अगस्त है।
Who is George Kurian ?
कौन है जॉर्ज कुरियन
MP Rajya Sabha BJP Candidate George Kurian: जॉर्ज कुरियन करीब 40 सालों से भापा से जुड़े है। केरला के कोट्टायम के एक छोटे से गांव कनककारी के एक ईसाई परिवार में जन्में कुरियन चार दशकों से केरल में पार्टी का काम कर रहे हैं। वे अपने सियासी जीवन में कई पदों पर रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य रहने के साथ ही युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। जब मोदी केरल में दौरे पर थे, तब कुरियन ही उनके भाषण को मलयालम में ट्रांसलेट करते थे। इस तरह जॉर्ज कुरियन भाजपा के लिए दक्षिण का मजबूत चेहरा है।