दुर्ग लोकसभा चुनाव: नाम वापसी के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

28 में से 21 प्रत्याशी बजे चुनाव मैदान में,
तीन लोगों का नामांकन पहले ही हो चुका है रद्द
प्रत्याशियों को किया गया चुनाव चिन्ह भी आबंटित
दुर्ग। दुर्ग लोकसभा चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को कुल चार लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया जिससे अब दुर्ग लोकसभा चुनाव मैदान मे कुल 21 प्रत्याशी अपना बच गये है। इन्ही के बीच मुकाबला होगा। वैसे भी दुर्ग लोकसभा में प्रमुख मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही है। हालांकि बसपा अपनी पैठ बनाने की कोशिश करेगी। नाम वापसी का समय बीत जाने के बाद कलेक्ट्रेट में सोमवार को रिटर्निंग ऑफिसर अंकित आनंद ने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन भी कर दिया। जिससे सोमवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन निर्धारित समयावधि के भीतर चार प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लिया गया। इनमें आजाद जनता पार्टी प्रत्याशी स्वतंत्र तिवारी, निर्दलीय प्रत्याशी राकेश यादव, अली हुसैन सिद्दीकी, डॉ. हरिशचंद साहू के नाम शामिल है। इन प्रत्याशियों के चुनाव मैदान से हटने से कुल प्रत्याशियों की स्थिति तय हुई। दुर्ग लोकसभा चुनाव के लिए कुल 27 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरा गया था। जिनमें दो प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किए गए थे। नामांकन वापसी के अंतिम दिन सोमवार को चार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लिए जाने से अब कुल 21 प्रत्याशियों ने दुर्ग लोकसभा के लिए अपनी ताल ठोक दी है। जिनमें बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी गीतांजली सिंह, इडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विजय बघेल, भारतीय किसान पार्टी प्रत्याशी अनुराग सिंह, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया प्रत्याशी आत्माराम साहू, शिवसेना प्रत्याशी कमलेश कुमार नागरची, इंडिया प्रजाबंधु पार्टी प्रत्याशी ट्रेसा डेविड, भारत प्रभात पार्टी प्रत्याशी पिताम्बर निषाद, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी फरीद मोहम्मद कुरैशी, अम्बेडकर राईट पार्टी प्रत्याशी मालिक राम ठाकुर, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच प्रत्याशी राजकुमार गुप्ता, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी राजेश दुबे, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी प्रत्याशी सेवक राम बंजारे, निर्दलीय प्रत्याशी अनुप कुमार पाण्डेय, सर्वधर्म पार्टी प्रत्याशी हैदर भाटी,निर्दलीय प्रत्याशी अरूण कुमार जोशी, पोखराज मेश्राम, प्रवीण तिवारी, मनोज कुमार गायकवाड़, लोकेश कुमार मिश्रा, सुनील मारकण्डे का नाम शामिल है।