शिक्षा के अधिकार अधिनियम अंतर्गत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला कराने के निर्देश!

विनोद कुमार साहू कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-शिक्षा के अधिकार अधिनियम अंतर्गत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला कराने के निर्देश!
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बी.पी.एल) परिवार के बच्चों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम अंतर्गत जिले के प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने जिला शिक्षा अधिकारी, एसडीएम
और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है। मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी प्राचार्यों की बैठक लेकर इस संबंध में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये जॉय तथा गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों के प्रांरभिक कक्षा में दाखिला दिलाने की
कार्यवाही किया जावे। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डे ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर जिले में 169 प्राइवेट विद्यालय संचालित है, जिसमें शिक्षा के अधिकार अधिनियम अंतर्गत 25 प्रतिशत बी.पी.एल परिवारों के बच्चों को प्रवेश दिया जाना है, इसके लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। पालक अपने विकासखण्ड के किसी भी प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चें को दाखिला दिला सकते हैं। कलेक्टर श्री चौहान ने सभी एसडीएम को इस कार्य का मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया है।
वन अधिकार मान्यता पत्रधारी व्यक्तियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के कार्य में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री चौहान ने के.सी.सी. के लिए बैंको में आवेदन करने हेतु किसानों को आवेदन उपलब्ध कराने में विलम्ब होने पर जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा आवेदन पत्र अविलम्ब उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए प्रांक्कलन तत्काल प्रस्तुत करने, पुराने एवं जर्जर शासकीय भवनों को चिन्हाकित करने, किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि में फसल चक्र परिवर्तन जैसे-गेहू, उड़द, मूंग, मक्का, सब्जी-भाजी इत्यादि की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री चौहान द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया गया। जिला खनिज न्यास निधि एवं सेंट्रल असिस्टेंट फण्ड के लिए 15 मार्च तक कार्ययोजना प्रस्तुत करने, सुपोषण के घटकों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और गौठान को बहुउद््देशीय गतिविधि केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में गौठान के आसपास 724 हेक्टेयर तथा गौठान में 12 हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का की फसल ली गई है। गौठान मे गोबर गैस प्लांट लगाने की जानकारी भी दी गई। जिले के सभी आश्रम, छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा बाउण्ड्रीवाल युक्त विद्यालयों में पोषण वाटिका लगाने के निर्देश भी कलेक्टर श्री चौहान द्वारा अधिकारियों को दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर एम.आर. चेलक, सी.ए. मार्कण्डेय एवं एस.के वैद्य, एसडीएम कांकेर उमाशंबर बंदे, एसडीएम अंतागढ़ सीएल ओंटी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100