Uncategorized

Jija and Sali Affair: अपने ही बिस्तर पर साली की रातें रंगीन करता था जीजा.. बीवी ने जताया ऐतराज तो हुआ ये अंजाम.. खौफनाक रहा नतीजा

Jija and Sali Affair and Sex Relationship Story : बरेली : यूपी के बरेली में साली से अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति और उसके परिवार वालों ने महिला की हत्या कर दी। ससुराल वाले शव घर में छोड़कर फरार हो गए। मृतका के भाई ने पति और मृतका की बहन समेत सात लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

Raed More : Jharkhand CM Candidate 2024 : चम्पाई होंगे BJP का CM चेहरा!.. झारखंड चुनाव में आखिर किस तरह मिलेगा फायदा? क्या हैं मोदी-शाह की रणनीति? यहां पढ़े

ये मामला फरीदपुर क्षेत्र का है। भुता के दौलतपुर करैना के ओमकार ने अपनी बेटी सुखरानी की शादी 6 साल पहले फरीदपुर के मोहल्ला परा के मुकेश राठौर के साथ किया था। मुकेश मोबाइल का कारोबार करता था। साल भर पहले सुखरानी की छोटी बहन अपने बहनोई के घर आई। इसे लेकर आरोप है कि मुकेश से उसके अवैध संबंध हो गए। इसके बाद से साली अपने बहनोई मुकेश के साथ बतौर पत्नी रहने लगी।

Read Also : Statue Of Union Video : अमेरिका में किया गया हनुमान जी की 90 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन, स्टैचू ऑफ यूनियन का नजारा देख खुश हुए लोग

Jija and Sali Affair and Sex Relationship Story : इस दौरान मुकेश की पत्नी सुखरानी लगातार इसका विरोध कर रही थी। आरोप है कि रविवार को सुखरानी ने मुकेश को अपनी छोटी बहन संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो विरोध किया। इसे लेकर आरोप है कि मुकेश और उसकी साली ने जहर देकर सुखरानी की घर में ही हत्या कर दी। इसके बाद वे लोग सुखरानी का शव घर में ही छोड़कर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी के बाद मोहल्ले वालों ने मायके वालों को सूचना दी। सुखरानी का भाई परिवार वालों के साथ पहुंचा और पुलिस को बुलाया। पुलिस टीम ने सुखरानी का शव पोस्टमार्टम को भेजा। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतका सुखरानी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति मुकेश, मृतका की बहन, चचिया ससुर राजेश, सतीश, देवर हर्षित पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button