Uncategorized

Gold and Silver Rate on Rakhsa Bandhan: राखी के दिन सोने-चांदी ने दिखाया तेवर.. हुआ कीमतों में इजाफा, जानें भारत में क्या हैं आज का ताजा भाव..

Gold and Silver Rate on Rakhsa Bandhan: नई दिल्ली: सोने चांदी के वायदा कारोबार में आज तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 71,600 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 83,850 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेज शुरुआत के बाद सुस्त पड़ गए।

Sone aur Chandi ka price

Jharkhand CM Candidate 2024 : चम्पाई होंगे BJP का CM चेहरा!.. झारखंड चुनाव में आखिर किस तरह मिलेगा फायदा? क्या हैं मोदी-शाह की रणनीति? यहां पढ़े

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 83 रुपये की तेजी के साथ 71,458 रुपये के भाव पर खुला।

Gold and Silver Rate on Rakhsa Bandhan: खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 245 रुपये की तेजी के साथ 71,620 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,639 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,458 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 74,471 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 537 रुपये की तेजी के साथ 83,750 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 653 रुपये की तेजी के साथ 83,866 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Statue Of Union Video : अमेरिका में किया गया हनुमान जी की 90 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन, स्टैचू ऑफ यूनियन का नजारा देख खुश हुए लोग

Gold and Silver Rate on Rakhsa Bandhanइस समय इसने 84,069 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 83,652 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव चढ़े

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,549.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,537.80 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.40 डॉलर की तेजी के साथ 2,542.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Gold and Silver Rate on Rakhsa Bandhan: Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.09 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 28.84 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 29.05 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button