#SarkarOnIBC24 : कोलकाता कांड.. सुप्रीम कोर्ट का स्वत: संज्ञान, 20 अगस्त को SC करेगा सुनवाई
नई दिल्ली : Kolkata Doctor Rape-Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर से रेप और मर्डर का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ मंगलवार को इसकी सुनवाई करेगी। फिलहाल इस केस की जांच सीबीआई कर रही है।
Read More : #SarkarOnIBC24 : चंपई सोरेन की बगावत.. BJP की आहट! क्या गिर जाएगी झारखंड की JMM सरकार
दरअसल 10 अगस्त को जब से ये घटना सामने आई है, तब से देश भर में बवाल मचा हुआ है। डॉक्टर्स सड़कों पर हैं और उनकी सुरक्षा का सवाल जस का तस बन हुआ है। हाईकोर्ट इस मामले में राज्य सरकार को पहले ही फटकार लगा चुका है और जांच पुलिस से लेकर सीबीआई को सौप चुका है। सुप्रीम कोर्ट महत्वपूर्ण सार्वजनिक चिंता के मुद्दों पर किसी याचिकाकर्ता के कोर्ट पहुंचे बिना भी मामले पर संज्ञान ले सकता है।
Kolkata Doctor Rape-Murder Case : दरअसल महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग और डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर मेडिकल छात्र आंदोलन कर रहे हैं। जिससे देशभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ है। दूसरी ओर इस पर सियासी बयानबाजी भी जारी है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं ने इस घटना पर चिंता जताई है और ममता सरकार पर निशाना साधा।