यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता ।* *मंडल के टिकट चेकिंग कर्मचारियों को दिया गया

*यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता ।*
*मंडल के टिकट चेकिंग कर्मचारियों को दिया गया जीवनरक्षक तकनीक Cardiopulmonary Resuscitation (CPR) का प्रशिक्षण |*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट – 17 अगस्त 2024
यात्री सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है | रेल यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाने के उद्देश्य से वाणिज्य विभाग की स्पेशल टीम द्वारा फ्रंट लाइन कर्मचारियों तथा यात्रियों को ट्रेनों तथा स्टेशनों में जीवनरक्षक तकनीक Cardiopulmonary Resuscitation (CPR) का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में यात्रियों को त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सहायता प्रदान करना है।
इसी क्रम में वाणिज्य विभाग के स्पेशल सेल की टीम के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने बिलासपुर स्टेशन में टिकट चेकिंग कर्मचारियों को CPR की विभिन्न तकनीकों और प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को हृदय की धड़कन और श्वसन प्रणाली को फिर से सक्रिय करने की विधियां बताई गईं। अभ्यास के माध्यम से कर्मचारियों ने इन तकनीकों को सीखा और प्रशिक्षकों से सवाल-जवाब कर अपनी शंकाओं का समाधान किया।
CPR एक ऐसी जीवनरक्षक तकनीक है, जिसका उपयोग हृदय और श्वास के रुक जाने की स्थिति में किया जाता है। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से उन स्थितियों के लिए उपयोगी है, जहां मरीज की तत्काल चिकित्सा सहायता न मिलने की स्थिति में उनकी जान का जोखिम होता है।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि टिकट चेकिंग कर्मचारियों की भूमिका केवल टिकट जांच तक सीमित नहीं है, बल्कि वे यात्री सुरक्षा और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हैं। इस तरह के प्रशिक्षण से वे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कदम उठा सकते हैं, जिससे यात्रियों की जान बचाई जा सके। यह प्रशिक्षण अभियान नियमित रूप से निजरी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक कर्मचारियों को इस जीवनरक्षक तकनीक की जानकारी दी जा सके। इससे न केवल रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में रेलवे के कर्मचारी भी अधिक कुशलता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगे।