छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम आयुक्त राठौर ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

भिलाईतीन। नगर पालिक निगम भिलाई.चरौदा के आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर प्रतिदिन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। इस कड़ी में भिलाई-3 के नूतन चौक, बाजार चौक, सुभाष चौक, पोष्ट ऑफिस लाईन, ईमली बगीचा, इंदिरा पारा, गौरथ पथ, सिरसा स्थित एसएफ टीपी स्थल जहां पर सिवरेज के मल को बहाया जाता है का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। आयुक्त ने गतवा तालाब में चारों तरफ  सफाई का जायजा लिया तथा स्थानीय रहवासियों से चर्चा की। स्व चन्दूलाल चन्द्राकर व्यवसायिक परिसर की सफाई एवं यहां स्थित यूरिनल का अवलोकन किया। सफाई कामगारों से चर्चा कर उनका परिचय प्राप्त किया। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि डोर.टू.डोर कचरा संग्रहण सहीं तरह से हो, इसका ध्यान रखा जावे। कचरा सीधे घरों से संग्रहित हो जाने से अनावश्यक कचरे के ढ़ेर से मुक्ति मिलेगी। आम जनता से चर्चा करते हुए नाली में कचरा फेंकने से बचने की नसीहत दी। इस दौरान पार्षद फिरोज फारूकी, दिलीप पटेल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर, स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button