Uncategorized

मुड़पार की समस्या गांव वाले ही सुलझाएंगे, हटाएंगे अतिक्रमण

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ सुहेला- विकासखंड सिमगा के तहसील सुहेला के अंतर्गत ऐसा कोई गांव नहीं है जहां ग्रामीणों ने अतिक्रमण अथवा अवैध कब्जा न किया हो और ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ठीक इसके विपरीत ग्राम मुड़पार वासियों ने ही शासकीय भूमि पर स्वयं के द्वारा किए गए अतिक्रमण, अवैध कब्जे को स्वयं होकर अथवा ग्रामीणों के सहयोग से ही हटाने की अनुकरणीय पहल की है। विगत एक सप्ताह से ग्रामीणजन लगातार गांव में बैठक करते हैं तथा अतिक्रमित अथवा अवैध कब्जे करने वालों से स्थल निरक्षण के बाद स्वयं को हटाने का निवेदन करते हैं तथा आपस में सहयोग करके किए गए अतिक्रमण को हटाने की पहल कर रहे हैं।

इसी तारतम्य में मुड़पार सीमा पर बने एक पक्के भवन को जेसीबी के सहयोग से ढहा दिया गया। वहीं ग्राम की चौहद्दी (सीमा) पर बनाए गए खलिहान आदि को भी छोटा किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम की आबादी जमीन पर बनाए गए मकानो एवं किए गए अतिक्रमण अथवा अवैध कब्जों को हटाने का कार्य कर रहे हैं। उपरोक्त कार्य के लिए मुड़पार के ग्रामीणों ने एसडीएम सिमगा सहित थाना सुंहेला को सूचना देकर सहयोग की अपील की है।

सुहेला के पत्रकारो से चर्चा करते हुए ग्रामीणजनों ने कहा कि ग्राम मुड़पार में लंबे समय से अतिक्रमण अथवा अवैध कब्जा गांव वालों द्वारा ही किया गया है जिससे गांव वालों को ही परेशानी हो रही है तथा भविष्य में और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। अतः समस्या के निराकरण के लिए गांव के सभी ग्रामीणजन मिलजुलकर उक्त समस्या से रूबरू होकर निराकरण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सर्वप्रथम बाहर की सीमा पर किए गए अतिक्रमण को हटा रहे हैं। आबादी बस्ती से कब्जे हटाए जाएंगे। उसके बाद बस्ती के अंदर से कब्जे हटेंगे। इसके लिए ग्रामीणजन प्रतिदिन दोपहर 11 बजे तक बैठक कर विचार विमर्श करते हैं तथा 12 बजे के बाद सीमांकन कर अतिक्रमण अथवा अवैध कबजे को हटाने में एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं।

सुहेला तिराहे पर अब भी अतिक्रमण

ठीक इसके विपरीत ग्राम सुहेला के मुख्य तिराहे पर दर्जनों नागरिकों द्वारा सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर व्यवसायिक कार्य किया जा रहा हैं। जिला प्रशासन तथा सिमगा एसडीएम की द्वारा दी गई चेतावनी अथवा समय सीमा समाप्त होने के बाद भी प्रशासन अथवा ग्रामीण स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुहेला तिगड्डे में अतिक्रमण हटाने के बजाय अतिक्रमण और अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। बलौदाबाजार सुहेला मार्ग, सुहेला हथबंद मार्ग, सुहेला भाटापारा मार्ग अतिक्रमण से भरा पड़ा है और आने जाने वाले तथा खरीदारी करने वाले ग्राहक व नागरिक सड़कों पर ही अपने वाहन को खड़ा कर दुर्घटनाओ को आमंत्रण दे रहे हैं। उपरोक्त दिशा में बार बार सूचना देने के बाद भी जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button