Uncategorized

MP News : ‘जबरन कोई धर्म किसी दूसरे धर्म की तालीम नहीं दे सकता’..! स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का बड़ा बयान

भोपाल। MP Govt on madrasas : मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन सरकार ने मदरसों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने वालों मदरसों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर स्कूली शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. पालकों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है। इस बीच, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का बयान सामने आया है।

read more : Akhilesh Yadav on Bihar Bridge Collapse : तीसरी बार निर्माणाधीन भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल ध्वस्त, अखिलेश यादव ने कहा- ‘कितना पैसा बह गया?’  

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का बयान

MP Govt on madrasas : स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि फरवरी महीने से शिकायतें आ रही थी कि मदरसों में हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं। शिकायतों की जांच में पता चला कि मदरसे कागजों में चल रहे हैं। हजारों की संख्या में मदरसों में हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं, जबरन कोई धर्म किसी दूसरे धर्म की तालीम नहीं दे सकता है। ऐसे में नियमों का उल्लंघन है स्कूल शिक्षा विभाग में धारा 18, 3 की उपयोग करते हुए आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री की तरह से मार्गदर्शन मिला है धार्मिक व्यवस्था मध्य प्रदेश में नहीं बिगड़ने दी जाएगी।

 

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गैर मुस्लिम बच्चों को मजहबी तालीम देना गैर कानूनी है। शिक्षा विभाग ने संविधान की धारा 28 (3) का हवाला देते हुए कहा कि मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दिए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही है। ऐसा करना गैर कानूनी है। आदेश में कहा गया है कि अगर सरकार से मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसे ऐसा करते हुए पाए गए तो तुरंत उनका अनुदान या सरकारी सहायता बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही उनकी मान्यता भी समाप्त कर दी जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button