कांग्रेस का यह सत्याग्रह नहीं क्रूरताग्रह आंदोलन कांग्रेसी इस आंदोलन के बहाने सिद्ध करते की गौठान योजना सबसे भ्रष्ट योजना में से एक -अश्वनी यदु
कांग्रेस का यह सत्याग्रह नहीं क्रूरताग्रह आंदोलन
कांग्रेसी इस आंदोलन के बहाने सिद्ध करते की गौठान योजना सबसे भ्रष्ट योजना में से एक -अश्वनी यदु
कवर्धा – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के द्वारा किये गये गऊ सत्याग्रह आंदोलन का चौतरफा विरोध हो रहा है खुद कांग्रेसी दबे जुबान चुटकी ले रहे हैं जिस तरह से गायों के साथ क्रूरता पूर्वक व्यवहार कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा है उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रही है सभी राजनितिक दल के आलावा आम जन में भी भारी आक्रोश है, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य एवम् जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है अश्वनी यदु ने कहा की यह गऊ सत्याग्रह नहीं गऊ क्रूरताग्रह आंदोलन है जिस तरह से बीमार गायों को उठा उठा के गाड़ी में डाला जा रहा है ओ अति निंदनीय है, कांग्रेसी कई जगह बेदर्दी से गायों को मारते दिख रहे हैं इससे कांग्रेसियों की गायों की प्रति मानसिकता साफ समझी जा सकती है, आगे अश्वनी यदू ने कहा लोकतंत्र में सबको विरोध का अधिकार है, लेकिन हर विरोध में मर्यादा का होना आवश्यक है, विरोध का तरीका क्रूरता कभी नहीं हो सकता पुरा जिला कांग्रेसियों की इस हरकत से आक्रोशित है छोटे छोटे बच्चे वीडियो बनाकर विरोध दर्ज कर रहे हैं