छत्तीसगढ़

धान खरीदी को लेकर विधानसभा में हंगामा, भाजपा, बसपा और जनता कांग्रेस के 15 विधायक निलंबित

रायपुरसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र के दौरान गुरुवार को धान खरीदी के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस वजह से भाजपा, बसपा और जोगी कांग्रेस के 15 विधायकों को निलंबित कर दिया गया। विपक्षी दल के इन नेताओं ने सरकार पर धान खरीदी में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया और कहा कि पटवारियों को रकबा रिकॉर्ड में कम करने के निर्देश दे रखें हैं। जिससे धान खरीदी से बच सकें। विपक्ष के विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। 5 मिनट के लिए सदन की कार्रवाई इस वजह से रोकनी पड़ी।

निलंबन के बाद पूर्व सीएम आए एक साथ, महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे
विधायकों के निलंबन से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अजीत जोगी व अन्य नेता सदन से बाहर निकल आए। इसके बाद परिसर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर बाद मंत्री अमरजीत भगत और रविंद्र चौबे नाराज विधायकों को मनाने पहुंचे। हालांकि कुछ ही देर बाद विधायकों का निलंबन वापस भी ले लिया गया।

चूंकि गुरुवार को राजभाषा दिवस भी था, लिहाजा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सभी से छत्तीसगढ़ी में ही बात करने की अपील की। मंत्री और विधायक इस दौरान छत्तीसगढ़ी में ही बात करते और सवाल पूछते दिखे। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अरपा नदी पर दो बैराज बनाने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ समय पहले बलौदाबाजार जिले में जल समिति बनाकर कुछ लोगों ने सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया था, इसकी शिकायत पर जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button