Amitesh Shukla on CG Congress : ‘छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हो गई अपराधिक लोगों की एंट्री’.. अपनी ही पार्टी को लेकर ये क्या बोल गए पूर्व मंत्री, चुनाव में हार की भी बताई वजह

रायपुरः Amitesh Shukla on CG Congressछत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कुछ अपराधिक लोगों के कारण पार्टी की ये दुर्दशा हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन में अपराधिक लोगों के कारण कांग्रेस की हार हुई है। अपराधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज है। आलाकमान को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं उनके इस बयान को लेकर प्रदेश में सियासत गर्म होने के आसार है।
Amitesh Shukla on CG Congress अमितेश शुक्ल के इस बयान को लेकर पूर्व सीएम ने किनारा कर लिया। गौ सत्याग्रह के दौरान IBC24 के इसी से संबंधित सवाल पर कहा कि मैं इसके बारे में अभी कोई बात नहीं करुंगा। अब पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल के इस बयान को लेकर प्रदेश में सियासत गर्म होने के आसार है। भाजपा इस मसले को लेकर कांग्रेस को घेर सकती है।