केनरा बैंक द्वारा डॉ अम्बेडकर विद्या ज्योति छात्रवृत्ति योजना के तहत किया गया छात्रवृत्ति का वितरण
भिलाई / केनरा बैंक, बैंकिंग सेवाओं को समाज के हर तबके के ग्राहकों तक पहुंचाने के साथ-साथ समाज के हित में काम करने के लिए अग्रणी रही है । इसी कड़ी में बैंक ने कॉरपोरेट समाजिक उत्तरदायित्व के तहत केनरा बैंक डॉ अम्बेडकर विद्या ज्योति छात्रवृत्ति योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत सरकारी अथवा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाली 5वीं से 10वीं की मेधावी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को रूपए 3000/- से रूपए 5000/- तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह योजना पूरे देश में फैले केनरा बैंक में लागू है।
इसके तहत, दिनांक 14.08.2024 को भिलाई नगर में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हमारी भिलाई, दुर्ग स्थित शाखा, कुम्हारी, मोहन्दी, पुरई, रसमेडा, रिसाली, डुमरडीह आदि 15 शाखाओं द्वारा संबंधित क्षेत्र के सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से संपर्क करते हुए 68 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके अलावा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 518 मेधावी छात्राओं को यह छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य जनजाति आयोग के सदस्य श्री गणेश सिंह ध्रुव, पुलिस निरीक्षक श्रीमती प्रभा राव और छत्तीसगढ़ राज्य महिला क्रिकेट टीम की सदस्य सुश्री शिवानी कृष्णा उपस्थित रहे। बैंक की ओर से केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक श्री रिजु प्रकाश जे एस, मंडल प्रबंधक श्री राजेश कुमार अग्रवाल और श्री राहुल वर्मा तथा स्थानीय शाखाओं के शाखा प्रमुख उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में छात्राओं के साथ शिक्षकगण एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे।