Uncategorized

स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं को बड़ी सौगात, इस साल 12 लाख नौकरियां देगी सरकार, एम्स अस्पताल खोलने का भी किया ऐलान

पटना: Sarkari Naukari 2024 पूरे देश में आज स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही है। हर तरफ लोग देशभक्ति में डूबे हुए है। तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने आज लाल किले से झंडा फहराया है। जिसके बाद पीएम मोदी देश को संबोधित किया। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर आज देश के अलग अलग राज्यों में भव्य आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पटना के गांधी मैदान में 18वीं बार ध्वजारोहण किया। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रेदश के लिए कई बड़ी घोषणा की।

Read More: Independence Day 2024 : स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में उत्साह, लाल किले से PM मोदी रखेंगे विकसित भारत का विजन, यहां देखें लाइव 

Sarkari Naukari 2024 1. सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज बिहार के युवाओं को रोजगार देने की बड़ी घोषणा की है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में अगले 1 साल के अंदर 10 लाख रोजगार देंगे। सीएम ने कहा कि हमने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था लेकिन इस साल 12 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। इसी के साथ बिहार में सरकारी नौकरी पाने वालों की संख्या 34 लाख हो जाएगी।

Read More: PM Modi Independence day Speech : पीएम मोदी ने लाल किले से रिफॉर्म पर दिया जोर, निवेश बढ़ाने पीएम मोदी ने बताई अपनी प्लानिंग, जानें देश को होगा कितना फायदा 

2. दरभंगा में खुलेगा एम्स अस्पताल

वहीं नीतीश कुमार ने बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए दरभंगा में एम्स अस्पताल खोलने का ऐलान किया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था काफी खराब थी। हम लोगों ने सत्ता संभालने के बाद अस्पताल में दवाईयां उपलब्ध करवाई, मेडिकल कॉलेज बनवाए, अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ गई है और पटना में बने एम्स अस्पताल का फायदा पूरे बिहार को मिल रहा है। अब जल्द ही दरभंगा में भी एम्स खुलने जा रहा है

Read More: PM Modi Longest Speech: तीसरी कार्यकाल के पहले भाषण में दिखा पीएम मोदी का जोश, लाल किले से की अबतक दी सबसे लंबी भाषण

3. साइकिल योजना का मिला लाभ

सीएम नीतीश कुमार के अनुसार पहले राज्य में शिक्षकों की कमी थी। वहीं लड़कियां 12वीं के बाद पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती थीं। ऐसे में सरकार ने साइकिल योजना शुरू की और पंचायतों में स्कूल खोले गए। पहले लड़कियों को 12वीं पास करने के बाद 10 हजार रुपये मिलते थे मगर अब 25 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं नौवीं कक्षा की लड़कियों को स्कूल जाने के लिए साइकिल दी जाती है।

Read More: CM Sai Speech In Independence Day: अब योजनाओं की होगी तगड़ी मॉनिटरिंग, उच्च शिक्षा में बढ़ेगी गुणवत्ता, सरकार बनाने जा रही है ये विशेष टीमें 

4. बिहार को मिली सड़कों की सौगात

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने सड़कों, पुलों, एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर का निर्माण करवाया है। अब जेपी गंगा पथ को आरा के वीर कुंवर सिंह पुल से जोड़ा जा रहा है। बिहार में बड़ी संख्या में सड़के और पुल बनाए जाएंगे। साथ ही जेपी गंगा पथ दीदारगंज जल्द ही पब्लिक के लिए खोला जाएगा।

Read More: CM Mohan Yadav announcement for farmers: किसान भाईयों के खुशखबरी… स्वतंत्रता दिवस पर कृषि के क्षेत्र में सीएम मोहन यावद ने किया बड़ा ऐलान, जानकर खुशी से झूम उठेंगे 

5.बिहार में बढ़ेगी पुलिस की संख्या

बिहार की कानून व्यवस्था पर अक्सर उंगलियां उठाई जाती हैं। ऐसे में सीएम नीतीश ने दावा किया है कि बिहार में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। बिहार में 11,700 नए पुलिस बहाली की घोषणा की गई है। इसके साथ ही राज्य में पुलिस बल की संख्या 22,7000 हो जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button