छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रयास से स्टेशन मरोदा ओव्हरब्रिज में बनेगी सीढ़ी

समाज कल्याण समिति ने किया भूमि पूजन व गृहमंत्री साहू का जताया अभार

BHILAI:-नगर निगम रिसाली क्षेत्र में दुर्ग पाटन मार्ग पर स्टेशन मरोदा के रेलवे ओव्हरब्रिज के बीचों बीच दोनो दिशा में एक-एक सीढिय़ो का निर्माण होगा। इसके लिए स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के लोकनिर्माण एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पी.डब्लू. डी. निधि से 12.8 लाख रूपये शासन से प्रदान की है। इससे स्टेशन मरोदा के निवासियों को आने वाले दिनों में रेलवे ओव्हरब्रिज के दोनो ओर आने जाने में दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा। शीघ्र ही ओव्हरब्रिज में दोनो तरफ सीढ़ी निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग साकार होने जा रही है। सीढिय़ो के निर्माण से 50 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की निधि से ओव्हरब्रिज के बीच में दोनो ओर सीढिय़ो के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को एक-दूसरे दिशा में आने-जाने में राहत मिलेगी। इसके लिए जनहित के मुद्दो पर हमेशा सक्रिय रहने वाली समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष तीरथ कुमार की मौजुदगी में समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने कल गृहमंत्री के निर्देश पर भूमि पूजन किया।

ज्ञातव्य हो कि समाज कल्याण समिति स्टेशन मरोदा ने ओव्हरब्रिज में दोनो तरफ सीढ़ी बनाने की ओर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का समय-सयम पर ध्यानाकर्षन कराया था। जनहित से जूड़े इस मांग को पूरा करने में मंत्री श्री साहू ने भी बिना विलंब किये 12.8 लाख रूपये की स्वीकृति अपने निधि से प्रदान की। इसके लिए समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रवासियों ने लोकनिर्माण एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गृहमंत्री श्री साहू क्षेत्र के हित और विकास के लिए लगातार काम कर रहें है। जनता की समस्याओं को  दूर कर उन्हें जरूरी बुनियादी सुविधायें अपनी निधि व रिसाली निगम के माध्यम से उपलब्ध करा रहें हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूर्व में ही रिसाली निगम क्षेत्र के सर्वांगनीय विकास के लिए 5 करोड़ की राशि शासन से स्वीकृत कराये हैं। भूमि पूजन के दौरान समिति के अध्यक्ष तीरथ कुमार सहित उपाध्यक्ष दानेश्वर साहू, सचिव गोपाल साहू, कोषाध्यक्ष टीकाराम साहू, संयोजक प्रभात सिंग, व सदस्य नरेश पटेल, किरण कुमार, राजकुमार गुप्ता, विनोद सिंह, गौतम, पी. नरेश सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button