Uncategorized

Contract Employees Regularization Announcment: कल मिलेगी परमानेंट होने की खुशखबरी?.. संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों की नियमितीकरण से जुड़ी सबसे जरूरी खबर, क्या मिलेगी सौगात?

Contract Employees Regularization Announcment on 15th August By State Govt ?: महासमुंद: परमानेंट किये जाने की मांग वन विभाग के भीतर जोर पकड़ती नजर आ रही है। बात करें महासमुंद जिले की तो यहां के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी खुद को नियमित किये जाने की मांग पर अड़े हैं। अपने इसी मांग को लेकर कर्मचारी पिछले दिनों से हड़ताल पर है। इसमें जिले के कम्प्यूटर ऑपरेटर, फॉरेस्ट गार्ड, चपरासी, क्लर्क, सीमा प्रहरी शामिल है। यहां प्रदेशभर के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी जुटे। इधर कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से वनविभाग का काम पूरी तरीके से प्रभावित रहा। दूर-दराज से अपने काम लेकर वन कार्यालय पहुंचे लोगों को भी हड़ताल की वजह से बेरंग लौटना पड़ा।

Read More: DBT Amount to Labours: रक्षाबंधन पर राज्य के श्रमिकों को साय सरकार का उपहार.. सीधे बैंक खातों में डाले जायेंगे 14.47 करोड़ रुपये, क्या आप भी है लाभार्थी? यहां देखें 

वेतन पर पड़ेगा असर

स्थानीय मीडिया रिपोर्टऔर सूत्रों की मानें तो इस हड़ताल का असर सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं बल्कि खुद वन विभाग के कर्मचारियों पर भी पड़ सकता है। कर्मचारियों के हड़ताल में रहने के कारण रेंज के किसी भी कर्मचारियों का वेतन नहीं बन पाएगा। जंगल में रखवाली करने वाले कर्मचारी नहीं रहेंगे।

Read Also: Independence Day Flag Hoisting MP: सीएम डॉ मोहन राजधानी भोपाल तो कलेक्टर अपने जिला मुख्यालयों में देंगे तिरंगे की सलामी.. देखें पूरी लिस्ट

Contract Employees Regularization Announcment on 15th August By State Govt ?: इस हड़ताल में वनविभाग के चौकीदार भी शामिल है। लिहाजा चौकीदारों के न होने से चौकीदारी के कारण काम प्रभावित होगा। जंगल वनजीवों के शिकार व लकड़ी कटाई व चोरी होने का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर विभाग के द्वारा अब तक कोई व्यवस्था नहीं बनाई जा सकी है। अंदरुनी इलाके में कीमत लकड़ी की इन दिनों कटाई हो रही है। ऐसे में विभाग को लाखों करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ेगा। इन दिनों जंगल में दंतैल गांव में पहुंच रहे है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं रहने से ग्रामीण दहशत में है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button