मितानिन सम्मान कार्यक्रम-सेलूद

सेलूद-आज ग्राम पंचायत सेलूद में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मितानिन के साथ साथ ग्राम पंचायत में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्य करने वाले sps, bc, आगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका का भी सम्मान किया गया उक्त कार्यक्रम में सरपंच खेमलाल साहू , उपसरपंच रमेश कश्यप ने उक्त कार्यक्रम में अपना विचार रखे सचिव महेन्द्र कुमार ने संचालन किया व आंतरिक लेखा परीक्षण एवम करारोपण अधिकारी ठाकुर जी ने कार्यक्रम का आभार ब्यक्त किया उक्त अवसर पर सुभाष बंछोर पंच, रवि पटेल पंच, सीता बंछोर पंच तुलसी निषाद SPS, दुर्गा चन्द्राकर BC मिथला वर्मा मितानिन प्रेरक, मितानिनगण सुधाअमृत, चित्ररेखा साहू, सुनीता कुर्रे, गोदावरी बंजारे, सुनीता वर्मा, दुकलहिंन जांगड़े, आगनबाड़ी कार्यकर्तागण सरस्वती देवांगन, सरस्वती साहू गायत्री बंछोर, पूर्णिमा बंछोर,सुरेखा ठाकुर, प्रेमलता बंजारे, सुभद्रा साहू, सुभद्रा मार्कण्डेय, अंजली जोशी, गौरी ठाकुर, संदीप वर्मा, रेणुका कुर्रे आदि उपस्थित रहे l