दुर्घटना के बाद लोगों की जान बचाने सावधानियॉ आवश्यक-महापौर

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग के डाटा सेंटर में बुधवार को महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर की अध्यक्षता व सभापति राजकुमार नारायणी की उपस्थिति में निगम के महापौर काउसिंल के सदस्यों, पार्षदों ने आपदा प्रबंधन (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स तृतीय बटालियन मंडली कटक) से दुर्घटनाओं के बाद दिये जाने वाले सीआरपी की जानकारी प्राप्त किये। महापौर श्रीमती चंद्राकर ने कहा घटना, दुर्घटनाएॅ न हो इसके लिए सावधानियॉ बरतनी चाहिए इसके बावजूद कोई घटना घटता है और उसमें किसी भी प्रकार से बच्चे, व्यक्ति को चोट लगता है एैसी स्थिति में उनके बचाव का उपाय आवश्यक है जिसकी जानकारी सभी के लिए आवश्यक है। घटना के बाद की स्थिति के संबंध में हम सभी को ज्ञात है परन्तु उसका किस प्रकार प्रयोग और प्रयास करना चाहिए इसकी जानकारी कटक के तृतीय वाहनी बटालियन द्वारा दिया जा रहा है। इसे सभी सदस्य सुनें, समझे और अवसर आने पर उसका उपयोग कर जनता को लाभ पहुॅचायें। कार्यशाला में एमआईसी सदस्य दिनेश देवांगन, कविता तांडी, शिवेन्द्र परिहार, विजय जलकारे, तथा पार्षदगण और अधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला में बटालियन के इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह, सबइंसपेक्टर विवके यादव, कंपनी कमांडर जनकलाल देशमुख उपस्थित थे।
इस संबंध में इंसपेक्टर श्री सिंह ने जानकारी में बताया कि किसी भी जगह और समय पर घटना परेशानी आने पर उसका बचाव कर इसकी जानकारी देने हम छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों, निगमों में इस प्रकार के प्रोग्राम दे रहे हैं। आज नगर निगम दुर्ग में महापौर, आयुक्त की सहमति से इस शहर के वार्ड जनप्रतिनिधिगण जो जनता से सीधे जुड़े रहते हैं और परेशानी के समय जनता इनसे अपेक्षा भी करते हैं िकवे कोई सहयोग और उपाय करें। यदि उन्हें सीपीआर की जानकारी रहेगी तो वे अपने लोगों की जान भी बचा सकेगें और लोगों को सावधानियॉ बरतने के लिए बता सकते हैं।
उन्होंने पानी में डूबने से, हार्ट अटैक आने पर व्यक्ति की सांसे रुक जाती है, लोहा, कील, चाकू आदि लगने पर अधिक खून का बहाव हो जाता है और व्यक्ति की जान चली जाती है एैसे समय में व्यक्ति का खून को रोकें, चाकू और कील आदि शरीर में घुसने पर उसे न निकाले, सांसे रुकने पर व्यक्ति की हाट बीडिंग दो उंगली से चेक करें, और उसे सांस देने का उपाय करें। बताये जा रहे उपाय से हम उस व्यक्ति, बच्चे आदि की जान बचा सकते हैं। कार्यशाला में पार्षद सविता साहू, दिलीप साहू, अल्का बाघमार, ममता देवांगन, राजेश शर्मा, भोला महोबिया, विभा नायक, अनुप चंदानियां, अरुण सिंह, प्रकाश गीते, राजकुमार वर्मा, प्रेमलता साहू, माहेश्वरी ठाकुर, नजहत परवीन, जमुना साहू, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता टी0के0 देव व अन्य विभागीय अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि कार्यशाला में उपस्थित थे।