छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रकाशचन्द्र मंडल का प्रथम बांग्ला काव्य संग्रह विमोचित

 

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी सामग्री प्रबंधन  एस खैरूल बसर ने बतौर मुख्य अतिथि अंचल के जाने-माने नाट्यकार तथा बांग्ला के कवि प्रकाशचन्द्र मंडल के प्रथम बांग्ला काव्य संग्रह तुमि एले ताई का विमोचन किया। श्री मंडल संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 के पिट साईड में वरिष्ठ तकनीशियन के पद पर कार्यरत् हैं। विदित हो कि यह विमोचन समारोह बंगीय साहित्य संस्था एवं बंगीय कृष्टि परिषद के तत्वावधान में सेक्टर-4 के बंगीय कृष्टि परिषद में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बसर ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी माता-पिता का प्रथम संतान के जन्म से जो अनुभूति या खुशी होती है, उसी प्रकार एक कवि व साहित्यकार के लिए उनकी प्रथम कृति भी उतनी ही खुशी का अनुभव कराती है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री प्रकाशचन्द्र मंडल न सिर्फ एक कवि हैं बल्कि एक प्रसिद्ध नाट्यकार भी हैं, जिन्होंने बीएसपी में कई नाटक का मंचन किया और भिलाई इस्पात संयंत्र को गौरवान्वित किया।

विमोचन समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध बांग्ला के कथाकार, कवि, निबंधकार तथा उपन्यासकार व बांग्ला के सबसे अधिक बिकने वाली व लोकप्रिय साहित्य तथा  व्यावसायिक पत्रिका एवं देश के संपादक मंडली के सदस्य सुकुमार रूज कोलकाता, पश्चिम बंगाल ने किया। प्रकाशचन्द्र मंडल के काव्य संग्रह का आलेख पाठ बांग्ला के प्रसिद्ध कवि समरेन्द्र विश्वास तथा दुलाल समाद्दार ने किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हिन्दी व बांग्ला साहित्य की वरिष्ठ लेखिका सुश्री सरला वर्मा उपस्थित थीं। वहीं बांग्ला के वयोवृद्ध वरिष्ठ कवि, लेखक एवं मध्यबलय के प्रधान संपादक शिवब्रत देवानजी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में अंचल के प्रबुद्धजनों, कवि एवं साहित्यकारों ने भी अपनी उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन कवि व बाल साहित्यकार गोविंद पाल ने किया।

Related Articles

Back to top button