छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अमानत में खयानत करने वाले आरोपी को पुलिस ने की जगलपुर से गिरफ्तार

भिलाई। अमानत में खयानत के एक प्रकरण में एसएसपी ने थाना प्रभारी सुपेला को निर्देशित किया कि आरोपी को शीघ्र गिरफतार करे। इसका पालन कराने का जिम्मा अतिपुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा, नगर पुलिस अधीक्षक अजीत यादव को दिया गया था। थाना सुपेला दो अपराध क. 1129/19 धारा 408 भादवि के प्रकरण में स्मृति नगर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज का अमानत में खयानत करने वाले आरोपी रोहित कुमार वर्मा पिता रमेश कुमार वर्मा उम्र 27 साल संजय नगर होसंगाबाद को गिरफतारी हेतु एक टीम तैयार कर प्रधान आरक्षक राजेश साहू, आत्मानंद कोसरे को रवाना किया गया था जिन्होने आरोपी को जबलपुर से अभिरक्षा मे लेकर वाहन टाटा हेरियस हैवी लगजरी कार किमत 15,00,000/रू को जप्त कर आरोपो को गिरफतार कर आज न्यायालय पेश किया।

Related Articles

Back to top button