छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मुख्यमंत्री ने ’श्री गुरू तेग बहादुर सिक्ख म्युजियम’ का किया उद्घाटन

म्युजियम में मिलेगी सिक्खों के गौरवशाली और प्रेरणादायक
दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शुक्रवार को सिक्खों के पांचवें गुरू अर्जुन देव जी के शहादत दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के श्याम नगर स्थित गुरूद्वारा गुरूनानक नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने गुरू अर्जुन देव की शहादत को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उन्हें नमन किया और गुरू गं्रथ साहिब के समक्ष अपना मत्था टेका।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू अर्जुन देव ने अपनी शहादत से त्याग और बलिदान का रास्ता दिखाया। उनका यह बलिदान हमें युगों-युगों तक प्रेरणा देता रहेगा। मुख्यमंत्री नेे इस अवसर पर गुरूद्वारा परिसर में निर्मित ’श्री गुरू तेग बहादुर सिक्ख म्युजियम’ का उद्घाटन किया। उन्होंने ने कहा कि यह म्युजियम आने वाली पीढिय़ों को अपने गौरवशाली और प्रेरणादायक इतिहास से परिचित करायेगा।