Triple Talaq In Rewa : शादी के 2 साल बाद पत्नी से भर गया मन… शौहर ने दे दिया दो साल की बच्ची के साथ तीन तलाक, महिला की आपबीती!

रीवा : Triple Talaq In Rewa : जिले के घोघर मोहल्ले में एक महिला के साथ तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे मौखिक रूप से तीन बार “तलाक, तलाक, तलाक” कहकर घर से बाहर निकाल दिया। अब वह अपनी 2 साल की बच्ची के साथ न्याय के लिए महिला थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर काट रही है, लेकिन अभी तक पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की है।
शादी के दो साल बाद दिया तीन तलाक
Triple Talaq In Rewa : पीड़िता की शादी वर्ष 2020 में नुशरत नूर खान से हुई थी। महिला का कहना है कि बीते डेढ़ साल से पति के साथ अनबन चल रही थी और वह बार-बार उसे छोड़ने की धमकी दे रहा था। शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे, पति ने कहा कि वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहता और मन से पहले ही तलाक दे चुका है। इसके बाद उसने एक क्रम में तीन बार “तलाक, तलाक, तलाक” कहकर घर से निकाल दिया।
न्याय के लिए भटकती रही महिला
Triple Talaq In Rewa : अचानक घर से निकाले जाने के बाद महिला अपनी दो साल की बच्ची के साथ इधर-उधर भटकती रही और फिर मजबूरी में अपने पिता के घर चली गई। उसने जब महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की और सिर्फ मामला जांच में होने की बात कही।
पुलिस ने काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा
Triple Talaq In Rewa : महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पति-पत्नी के विवाद को देखते हुए दोनों की काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। हालांकि, पीड़िता ने मांग की है कि उसके पति के खिलाफ तीन तलाक कानून के तहत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।