Uncategorized

Korba Loot Case Solved: पेट्रोल पम्प मालिक से लूटपाट में आंगनबाड़ी की सहायिका भी शामिल.. जेल में हुई दोस्ती, बाहर आकर दिया वारदात को अंजाम..

कोरबा: पिछले दिनों कोरबा के करतला थाना इलाके में लूटपाट की एक बड़ी वारदात सामने आई थी। लूटेरों एक पेट्रोल पम्प संचालक पर जानलेवा हमला कर उसके पास रखे करीब 5 लाख रुपये लूट लिए गए थे। (Korba 5 lakh rupees robbery case solved) लूट का शिकार हुए संतोष गोयल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शरू कर दी थी। वही अब इस वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला समेत तीन लूटरों को हिरासत में लिया गया हैं। सभी ने अपना अपराध कबूल लिया है। वारदात में शामिल महिला आंगनबाड़ी की सहायिका बताई जा रही है जबकि दो और आरोपी हिस्ट्रीशीटर है।

Read More: Congress Netaon ki Fajihat: चाय पीकर बिना पैसे दिए ही चलते बने कांग्रेस नेता, भाजपा नेता को चुकानी पड़ी कीमत, 250 रुपए के लिए कांग्रेसियों ने करा ली फजीहत

Korba Crime News in Hindi

जेल से छूटा था आरोपी

घटना करतला थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर में गत पांच अगस्त की शाम पांच बजे घटित हुई थी। रामपुर के समीप सक्ती निवासी संतोष गोयल का पेट्रोल पंप है। प्रतिदिन बिक्री रकम लेकर संतोष सक्ती आना जाना करता है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मारपीट के साथ लूट की घटना की शिकायत पर पुलिस टीम बना कर आरोपितों की पतासाजी की जा रही थी। इस बीच जानकारी मिली कि घटना का मुख्य आरोपित भरतलाल श्रीवास 32 वर्ष, निवासी कसईपाली जोबी (खरसिया), करतला में सैलून संचालक है। उसने रायगढ़ निवासी विकास तिर्की 24 वर्ष के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया है। विकास अपहरण के मामले रायगढ़ जेल में निरुध्द था और भरतलाल भी वर्ष 2021 में एक लूट के मामले में जेल में था।

प्रेमिका के घर बांटे पैसे

जेल में ही दोनों में दोस्ती हो गई। बाहर निकलने पर उन्होंने लूट की योजना बनाई। भरत लाल श्रीवास को जानकारी थी कि संतोष गोयल पेट्रोल पंप से रुपए लेकर सक्ती जाना-आना करता है। योजना अनुसार पांच अगस्त को दोनों संतोष गोयल के पेट्रोल पंप में गए व बाइक में 50 रुपये का पेट्रोल भराया। इसी दौरान विकास को भरत ने संतोष गोयल को दूर से दिखाया। (Korba 5 lakh rupees robbery case solved) इसके बाद शाम करीब 5:30 बजे संतोष के सक्ती लौटने के दौरान विकास को भरत ने सूचना दी। जब संतोष राशि लेकर निकला, तब उन्होंने संतोष के साथ डंडा से मारपीट की और राशि लूट कर भाग गए। दोनों राशि लेकर भरत की प्रेमिका रमीला राठिया निवासी बेहरचुंआ के घर गए और तीनों ने आपस में रुपये बांट लिया। घटना के बाद भरत अपनी बेवा प्रेमिका आंगनबाड़ी सहायिका रमिला राठिया के साथ नकटीखार में रुका था। एसपी ने बताया कि पुलिस ने पूर्व अपराध रिकार्ड के आधार पर आरोपित भरत को तलाश की, तब वह नकटीखार थाना सिविल लाइन, रामपुर से महिला के साथ पकड़ा गया।

Read Also: Doctors Strike Latest News : कोलकाता में हुई घटना का विरोध, राजधानी में 13 अगस्त से डॉक्टर्स की हड़ताल

4.43 लाख किये खर्च

बाद में विकास को भी गिरफ्तार किया। तीनों ने मिलकर लूट के रुपये में 4.43 लाख का सामान खरीदी व अन्य तरह से खर्च कर दिए। पुलिस ने सामान बरामद कर लिया। शेष रकम खाने-पीने में खर्च कर दिए थे। वहीं विकास ने अपनी बहन के खाते में 50 हजार रुपये जमा कराया दिया था। इस पर पुलिस ने उसकी बहन का खाता होल्ड करा दिया गया है। तीनों आरोपित के विरुद्ध मामला कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button