छत्तीसगढ़

समग्र ब्राह्मण परिषद् द्वारा “शनि प्रदोष” को पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित रुद्राभिषेक पूजन.

समग्र ब्राह्मण परिषद् द्वारा “शनि प्रदोष” को पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित रुद्राभिषेक पूजन.

रायपुर -: ब्राह्मण सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक बैठक आज पुरानी बस्ती स्थित श्री महामाया देवी मंदिर परिसर में संपन्न हुई.
बैठक में प्रतिवर्षानुसार श्रावण माह में संगठन द्वारा प्रस्तावित आयोजन “ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित रुद्राभिषेक पूजन, महाआरती” की व्यवस्था एवं तैयारी से संबंधित चर्चा हुई. संगठन की प्रदेश सचिव श्रीमती अर्चना दीवान एवं प्रदेश प्रवक्ता डा.श्रीमती आरती उपाध्याय ने बैठक के संबंध में संयुक्त रुप से जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 17 अगस्त शनिवार समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की प्रदोष तिथि को सनातन धर्म जागरण, राष्ट्र एवं समाज हित के उद्देश्य से भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिये पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक पूजन, महाआरती का आयोजन राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित श्री महामाया देवी मंदिर सत्संग भवन में किया जा रहा है. इस आयोजन का यह तीसरा वर्ष है. प्रारंभ से ही इस आयोजन को पूर्णतया नि:शुल्क किया जा रहा है. इस आयोजन में सभी सनातनी श्रद्धालु सम्मिलित हो सकते हैं.
संगठन मातृशक्ति परिषद् ईकाई की प्रांत प्रमुख श्रीमती प्रमिला तिवारी एवं संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पं.विवेक दुबे ने बैठक में उपस्थित सहयोगियों को जानकारी दी हैं कि समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जरूरतमंद या आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के लिये शास्त्री डायग्नोस्टिक सेंटर रायपुर के सहयोग से स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं डॉक्टर की विश्वसनीयता हेतु NABL तथा CAP एवं ISO प्रमाणित पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट भारत की विश्वसनीय मान्यता प्राप्त लेबोरेटरी द्वारा न्यूनतम दरों पर रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध करायेगा. यह सुविधा आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से प्रारंभ होगी. इस सुविधा के लिये मो.नं. 88783 60106 पर संपर्क किया जा सकता है.
इस बैठक में श्रीमती कालिंदी उपाध्याय, श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती खुशबू शर्मा, श्रीमती भारती शर्मा, पं.संजय शर्मा, पं.दीपक शुक्ला, पं.श्रीकांत तिवारी, पं.उमाकांत तिवारी, पं.अनुराग त्रिपाठी, पं.अमित जोशी, पं.गौरव मिश्रा, कु.आयुषी शर्मा एवं डा.भावेश शुक्ला “पराशर” उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button