छत्तीसगढ़

धान के अवैध व्यापार एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए धान उपार्जन केंद्र स्तर पर राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त दल गठित धान के अवैध व्यापार एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

धान के अवैध व्यापार एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए धान उपार्जन केंद्र स्तर पर राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त दल गठित
धान के अवैध व्यापार एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां बताया कि जिले के 43 समितियों के 89 उपार्जन केंद्रों में एक दिसम्बर 2019 से धान उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो रहा है। इन उपार्जन केंद्रों में धान के व्यापारियों, कोचियों द्वारा समितियों के कर्मचारियों से सांठ गांठ कर अवैध रूप से धान खपाने का प्रयास हो सकता है। अतः राज्य शासन की मंशा के अनुसार धान के अवैध व्यापार, परिवहन एवं धान उपार्जन केंद्रों की समुचित निगरानी, निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच के लिए धान उपार्जन केंद्र स्तर पर राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त दल का गठन किया गया है। उन्होने गठित दल के सभी अधिकारी-कर्मचारी को संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर धान के अनुचित व्यापार, परिवहन एवं अवैध धान की खरीदी पर जांच उपरांत नियमानुसार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये है। राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की गठित संयुक्त दल में विकासखण्ड मुंगेली के धान उपार्जन केंद्र कोदवा, गीधा, धरमपुरा, चकरभाठा, टेढ़ाधौरा, दुल्लापुर एवं पौनी के लिए मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चाली ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री तेजराम पटेल, खाद्य अधिकारी श्री विमल दुबे एवं सहायक खाद्य अधिकारी श्री एसके मिश्रा, धान उपार्जन केंद्र निरजाम, झगरहटा, फंदवानी, भटगांव, हथनीकला, मुंगेली एवं लालाकापा के लिए मुंगेली के तहसीलदार श्री अमित सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कु. मोनिका सिंह परिहार एवं खाद्य अधिकारी श्री विमल दुबे एवं सहायक खाद्य अधिकारी श्री एसके मिश्रा, धान उपार्जन केंद्र जरहागांव, दशरंगपुर, तेलियापुरान, मसनी, खम्हरिया, पदमपुर, फरहदा, बिरगांव, ठकुरीकापा, बरेला एवं भठलीकला के लिए जरहागांव क्षेत्र के नायब तहसीलदार श्रीमती ऋचा सिंह, उप निरीक्षक पुलिस श्री जयकुमार राठौर, सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती सरला अग्रवाल और धान उपार्जन केंद्र छटन, सेमरकोना, तरवरपुर, मदनपुर, सिंगारपुर, नवागांव, पण्डरभट्ठा, टेमरी एवं बुंदेली के लिए सेतगंगा क्षेत्र के नायब तहसीलदार श्री उमाकांत जायसवाल, फास्टरपुर थाना प्रभारी श्री प्रभुप्रकाश लकड़ा एवं खाद्य निरीक्षक श्री सुशील कुमार टण्डन शामिल है।

इसी तरह विकासखण्ड पथरिया के धान उपार्जन केंद्र अमलीकापा, अमोरा, जेवरा, पुछेली, कुकुसदा, पथरिया एवं सिलतरा के लिए पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, उप अधीक्षक पुलिस नवनीत कौर छाबड़ा, सहायक खाद्य अधिकारी श्री व्हीएल शुक्ला, धान उपार्जन केंद्र केंवटाडीह, गोइन्द्री, लौदा, गंगद्वारी, पथरगढ़ी एवं सिलदहा के लिए पथरिया क्षेत्र के तहसीलदार श्री हरिओम द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक पुलिस श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, सहायक खाद्य अधिकारी श्री प्रफुल्ल पाण्डेय, धान उपार्जन केंद्र धरदेई, पड़ियाईन, किरना, चंद्रखुरी, घुठेरा, पीपरलोड, हिंछापुर एवं ककेड़ी के लिए नायब तहसीलदार श्री दिलीप खाण्डे, सहायक उप पुलिस निरीक्षक श्री मनोज शर्मा, खाद्य निरीक्षक श्री संदीप पाण्डेय एवं धान खरीदी केंद्र बदरा, रामबोड़, सकेत, धूमा, सरगांव, सांवतपुर और सांवा के लिए सहायक पंजीयक श्री उत्तर कौशिक, उप पुलिस निरीक्षक श्रीमती साधना सिंह एवं खाद्य निरीक्षक श्री संदीप पाण्डेय धान के अवैध व्यापार एवं परिवहन, धान उपार्जन केंद्रों कोचियों के द्वारा अनाधिकृत रूप से धान खपाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए गठित दल में शामिल है। विकासखण्ड लोरमी के धान उपार्जन केंद्र लोरमी, नवाडीह, वेंकट नवागांव, विचारपुर, पैजनिया एवं सुरेठा के लिए लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रूचि शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री अब्दुल कादिर खान, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक श्री मुकेश कुमार दुबे, धान उपार्जन केंद्र गुरूवाईनडबरी, तेली मोहतरा, मनोहरपुर, कंतेली, देवरी, नवागांव घु., भालुखोंदरा एवं सिंघनपुरी के लिए लोरमी क्षेत्र के तहसीलदार श्री मायानंद चंद्रा, उप निरीक्षक पुलिस श्री मणिराज तिवारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी सुश्री रश्मि गुप्ता, धान उपार्जन केंद्र अखरार, डिंडौरी, चंदली, झाफल, डोंगरिया एवं खुड़िया के लिए नायब तहसीलदार श्री लीला ध्रुव, उप निरीक्षक पुलिस श्री चिंतामणी मालाकार एवं खाद्य निरीक्षक श्री विक्रांत नायडू और धान उपार्जन केंद्र खपरीकला, लगरा, दाऊकापा, फूलझर एवं बोड़तरा कला के लिए नायब तहसीलदार श्री महेश्वर उइके, सहायक उप निरीक्षक पुलिस श्री चिंताराम बिंझवार एवं खाद्य निरीक्षक श्री विक्रांत नायडू धान के अवैध व्यापार एवं परिवहन, धान उपार्जन केंद्रों कोचियों के द्वारा अनाधिकृत रूप से धान खपाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए गठित दल में शामिल है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button