Uncategorized

Reel Makers Alert: सावधान… अब रील बनाने वालों की खैर नहीं, इन जगहों पर वीडियो बनाते आए नजर, तो होगी सख्त कार्रवाई

Reel Makers Alert: आज कल लोगों में सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का इतना क्रेज है कि वे अब भीड़-भाड़ वाली जगह पर भी वीडियो बनाते नजर आते हैं। जिससे कई तरह की घटनाएं होने की आशंका बढ़ जाती है। वहीं रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन या ट्रैक की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए रील बनाने वालों पर रेल प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More: Today News and LIVE Update 09 August 2024: ‘PM मोदी के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ी खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं’- CM योगी आदित्यनाथ

दरअसल, बीते दिनों रेल सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए रेलवे ट्रेक पर रील्स बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसने रेलवे की चिंता बढ़ा दी है। अब इस संबंध में मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाले जबलपुर रेल मंडल द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वायरल हुए  सभी वीडियो में पटरियों की सुरक्षा के खिलवाड़ करते पाए गए हैं। वहीं, अब इस मामले में रेलवे गंभीर हो गया है और उसने इस तरह के वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है।

Read More: Supreme Court On Hijab Ban : क्या बिंदी और तिलक लगाने पर भी लगाया जाएगा बैन? कॉलेज में हिजाब बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

Reel Makers Alert:  बता दें कि, रेलवे स्टेशनों, ट्रैक और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में रेल सुरक्षा से खिलवाड़ करते वीडियो बनाने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्टेशनों के साथ साथ रेलवे फाटकों पर लगे कैमरों की निगरानी बढ़ा दी गई है। जिससे अब रील्स बनाने वालों पर सख्ती से निगरानी की जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button