Uncategorized

Contract Employees Regularization: सभी संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर सरकार ने लगाई मुहर, खुद यहां के सीएम ने मीडिया के सामने दी रक्षाबंधन की सौगात

चंडीगढ़: Contract Employees Regularization लंबे समय से नियमितीकरण का इंतजार कर रहे संविदा कर्मचारियों को आखिरकार रक्षाबंधन से पहले सौगात मिल ही गई है। संविदा कर्मचारियों को ये सौगात खुद प्रदेश के सीएम ने दी है, जिसके बाद से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि संविदा कर्मचारियों के लिए ये फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।

Read More: DA Hike Latest News 2024: दोगुनी होगी रक्षाबंधन की खुशियां, 4 प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानें कब आएगा खाते में पैसा

Contract Employees Regularization दरअसल हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बीते सोमवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई। बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी है। इस बैठक में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक के बाद फैसलों की जानकारी देते हुए सीएम सैनी बताया कि कच्चे कर्मचारियों को लेकर सरकार ने अधिकारियों को कहा गया है कि वो पॉलिसी बनाए। अभी सरकार काम कर रही है, जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। सीएम के इस बयान के बाद संविदा कर्मचारियों में नियमितीकरण की आस जगी है।

Read More: ‘Panchayat’ Season 4 Update : आखिर किसने चलवाई प्रधानजी पर गोली? इस शख्स पर अटकी शक की सुई, जानें कब जाएगी ‘पंचायत-4’ वेब सीरीज

कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को पे स्केल का बेसिक वेतन मिलेगा। सालाना वेतन वृद्धि का लाभ भी कच्चे कर्मचारियों को अब मिलेगा। जिन कर्मचारियों को 5 साल या इससे अधिक समय हो गया है, उन्हें सरकार की इस पॉलिसी का लाभ मिलेगा। उन्हें न्यूनतम पे स्केल का 5 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा। 8 साल वाले कर्मचारियों को न्यूनतम पे-स्केल का 10 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा और इससे अधिक जिनकी नौकरी हुई है, उन्हें न्यूनतम पे-स्केल का 15 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा।

Read More: CG Swine Flu Update : छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर, यहां दो महिलाओं ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप 

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि इस पॉलिसी में 50 हजार रुपए से अधिक वेतन लेने वाले कर्मचारी शामिल नहीं किए जाएंगे। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से स्पॉन्सर कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को फिर से कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है।

Read More: COVID-19 In Kerala: फिर पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 2 हजार से भी ज्यादा नए केस, लोगों भी फैली दहशत

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button