शारदा विद्यालय रिसाली में सम्पन्न हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
भिलाई। शारदा विद्याल रिसाली में 26 नवंबर को पारितोषिक वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से बारहवी तक परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रवीणता के आधार पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानपूर्वक पुरस्कृत किया गया ।
सी.बी.एस.ई की दसवी कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले बारह छात्रों में चार को 15000 एवं आठ विद्यार्थियों को 11000/- रू. की नगद राशि पुरस्कार दी गई। मुस्कान सिन्हा को हिन्दी में शत्-प्रतिशत अंक लाने के लिए 1000/- नगद परितोषिक से सम्मानित किया गया। कक्षा बारहवीं में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले दो विद्यार्थियों को 11000/- एवं 85 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वालों को 5000/- की राशि तथा पहली कक्षा से नौवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 2000, 3000 एवं 5000 की राशि से पुरस्कृत किया गया। सभी पुरस्कार मुख्य अतिथि एवं शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा द्वारा दिए गए ।
इस पारितोषिक समारोह में उन विद्यार्थियों को भी सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिन्होने कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के चारों सदनों में से साल भर के कार्यो में शानदार प्रदर्शन करने वाले टैगोर सदन को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गुजराती बॉलीवुड मैशअप तथा छतीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई