आयुक्त ने किया एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण
भिलाई/ नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने बुधवार को जोन 01 नेहरु नगर के एस0एल0आर0एम0 सेन्टर का निरीक्षण किया, जिसमें गीला एवं सुखा कचरा पृथक्कीकरण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सफाई मित्रों के मास्क, वर्दी, दस्ताना, रजिस्टर संधारण के साथ लगे नये मशीन का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश जोन आयुक्त संजय बागडे को दिये।
इस दौरान श्री सुंदरानी ने बने हुए 4 टंकियों में रंग रोगन के साथ प्रत्येक टंकी में पृथक-पृथक कचरे को रखने के साथ पहले टंकी में रिसायकलिंग खाद बनाने की प्रक्रिया के साथ दुसरे टंकी में गीला कचरा, तीसरे टंकी में सुखा कचरा, चौथे टंकी झिल्ली, पन्नी, प्लास्टिक, सीएनडी मटेरियल से चेम्बर का ढक्कन बनाने का कार्य का निरीक्षण किया गया। दौरा कार्यक्रम में जोन आयुक्त संजय बागड़े स्वास्थ्य अधिकारी आई0एल0 यादव, स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।