Uncategorized

Road Accident In Hoshiarpur : मां-बेटी की मौत, बेटे समेत कई लोग हुए घायल, तेज रफ़्तार कार ने पैदल चल रहे लोगों को कुचला

चंडीगढ़ : Road Accident In Hoshiarpur : पंजाब के होशियारपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा बाल-बाल बच गया। यह हादसा होशियारपुर के मुकेरिया के पास हाजीपुर-मानसर रोड पर हुआ। यहां एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4-5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Bihar Cabinet Meeeting : कैबिनेट बैठक में अहम फैसले, PMCH में 4315 पदों पर भर्ती को मंजूरी, 36 एजेंडों पर लगी मुहर

मृतक महिला के भाई ने कही ये बात

Road Accident In Hoshiarpur :  मृतक महिला के भाई, टिम्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहन रेखा रानी (35), पत्नी पूरन चंद, बेटी गरिमा मेहरा (7) और बेटा रिधम (13) के साथ तलवाड़ा के चिंगड़मां का मेला देखकर लौट रही थीं। वे रात करीब 8 बजे ट्राली में सवार होकर घर जा रहे थे। जब वे मानसर रेलवे फाटक के पास पहुंचे, तो फाटक बंद था। गांव नजदीक होने की वजह से वे पैदल ही घर की ओर चलने लगे।

रेलवे फाटक पार करते समय, एक कार सवार अपनी कार मोड़कर वापस जा रहा था, जिसने तेज रफ्तार में उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर से रेखा और उनकी बेटी गरिमा गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि रिधम को मामूली चोटें आईं। घटना में अन्य 4-5 लोग भी घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत मुकेरिया के सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रेखा और गरिमा को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : Hazaribagh Steel Plant Accident: स्टील प्लांट में भयानक विस्फोट, हवा में उछले मजदूर, बुरी तरह झुलसे कई लोगों, मची अफरातफरी 

मौके से फरार हुआ कार चालक

Road Accident In Hoshiarpur :  कार चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया, और उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेखा के परिवार में अब उसका पति और एक बेटा बचा है। मां-बेटी की एक साथ जली चिता से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इस हादसे ने परिवार के साथ-साथ पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button