Uncategorized

Kanpur Crime News: इकलौते बेटे के हत्यारे को मां ने कर दिया माफ़.. नहीं लिखाई पुलिस में रिपोर्ट, जानें क्यों और कैसे हुआ ये क़त्ल

Friend killed another friend while playing cricket: कानपुर: बचपन में बच्चों के बीच किसी न किसी बात कोमलकर अक्सर लड़ाइयां होती रहती है। ऐसा भी होता हैं कि उनकी लड़ाइयों में घर के माता-पिता भी शामिल हो जाते है और यह बहस हिंसा में तब्दील हो जाती है। वही बात करें यूपी के कानपुर की तो यहां एक अजीबो-गरीब मामले सामने आया है। लेकिन यहां बच्चों की लड़ाई इस कदर आगे बढ़ गई कि एक बच्चें ने दूसरे की जान ले ली। हैरान करने वाली बात ये है कि इतना होने के बावजूद भी महिला ने अपने बच्चें के हत्यारे को माफ कर दिया।

Read More: साहसी बेटी ने नक्सलियों के हाथ से छीन लिया हथियार! रात के अंधेरे में इस तरह बचाई पिता की जान

दरअसल कानपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान नो बॉल को लेकर दो बच्चों में लड़ाई हो गई। जिसके चलते दूसरे बच्चे ने गुस्से में महिला के बेटे को बैट से मार दिया जिससे उसकी मौक पर ही मोत हो गई। बेटे की मौत के बाद उसकी मां को पुलिस से लेकर आसपास के लोगों ने आरोपी बच्चे के खिलाफ केस दर्ज करवाने की सलाह दी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

Friend killed another friend while playing cricket: महिला ने आरोपी बच्चे की मां के दर्द को समझते हुए महिला ने यह कहकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने से इनकार कर दिया कि खेल-खेल में तो विवाद होता ही है, उस बच्चे ने कोई जानबूझकर मेरे बेटे को थोड़ी मारा था। यह पूरा मामला जाजमऊ इलाके के केडीए कॉलोनी में रहने वाला 10 साल का आरिज अपने मोहल्ले के दोस्तों के साथ सामने बने एकता पार्क में क्रिकेट खेलने गया था। वह बॉलिंग कर रहा था जबकि सामने दूसरा लड़का बैटिंग कर रहा था।

आरिज ने बॉलिंग की तो सामने वाला लड़का (उम्र – 11 साल) आउट हो गया लेकिन आउट होने पर उसने कहा कि तुमने नो बॉल फेंकी है। इसी बात पर दोनों बच्चों में विवाद हो गया है। इसके बाद बैटिंग कर रहे ग्यारह साल के बच्चे ने आरिज को बैट के साथ एक घूंसा मार दिया। यह घूंसा इतना जोरदार था कि आरिज वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया। यह देखकर सभी बच्चे डर गए और उसे मारने वाला आरोपी बच्चा भी जगाने की कोशिश करने लगा लेकिन आरिज नहीं उठा। इसके बाद सब उसे उठाकर उसकी मां सरिया के पास ले गए। परिजन तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Red Also: Vaccine ki freezer me Beer cans: अजब-गजब… अस्पताल के वैक्सीन फ्रीजर में ठंडी की जा रही बीयर की कैन, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप 

Friend killed another friend while playing cricket: वह महिला का इकलौता बेटा था। इतना ही नहीं महिला के पति की भी मौत हो गई है। लेकिन फिर भी महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत नहीं करवाई। महिला का कहना है कि आरोपी बच्चे ने ऐसा जानबुझ कर नहीं किया है। खेल-खेल में लड़ाई तो हो ही जाती है। इस पूरे मामले में महिला के जेठ का कहना है कि मैंने उसे बहुत बार समझाया की दूसरी शादी कर लो लेकिन वह नहीं मानी। बोली मेरे लिए यही बेटा ही मेरी पहचान बनेगा, मेरी जिंदगी का यही सहारा है लेकिन आज वो भी चला गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button