
कैबिनेट मंत्री सुबुद्धानन्द जी
एवं विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने शा . प्रा . शाला का उद्घाटन किया
पण्डित देव दत्त दुबे
शङ्कराचार्य जी के परम् कृपापात्र
सहसपुर लोहारा-कवर्धा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-
ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द जी महाराज श्री के निज सचिव – मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त, मठ मंदिरों के सलाहकार समिति के अध्यक्ष- ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी महाराज एवं मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति 09 दिसंबर 2019 को ग्राम श्यामनगर पहुंचे, जहां शासकीय प्राथमिक शाला भवन का उद्घाटन किया ।
समस्त ग्रामवासी पटाखे, ढोल-नगाड़ों एवं फूल-माला के साथ ब्रम्हचारी जी एवं विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किये ,मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी महाराज एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ,साथ सत्यनारायण तिवारी, टिंकू अग्रवाल ,संदीप महंत,देवेंद्र पटैल आदि उपस्थित रहे है। विधानसभा अध्यक्ष ने बड़े ही अनोखे अंदाज में बताया कि आश्रम घर है ,तो फिर यह तो गुरुदेव का आंगन है और आंगन में किसी चीज की कमी नहीं होना चाहिए । मेरे पास जो कुछ है वह गुरुदेव ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी का ही दिया हुआ है । ग्राम श्यामनगर के लिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 10 लाख सड़क निर्माण हेतु, 5 लाख नाली निर्माण हेतु ,तालाब सौन्दर्यीकरण, मोटर पंप, ट्यूबवेल निर्माण की घोषणा की गई । वहीं ग्राम मवई रोड निर्माण एवं हनुमान मंदिर टीन सेट हेतु घोषणा की भी गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100