छत्तीसगढ़

रायपुर में ACB ने पंचायत सचिव और सरपंच को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

पंचायत सचिव और सरपंच को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एनओसी और नक्शा निकालने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी। ग्राम डोमा के पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार साहू और सरपंच देव सिंह बघेल पर धारा 7 पीसीएक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

एनओसी व नक्शे के लिए रिश्वत

प्रार्थी लुकेश कुमार बघेल, संतोषी नगर, रायपुर ने एसीबी रायपुर के कार्यालय में शिकायत की थी। उसके नाम से रायपुर के ग्राम डोमा में जमीन है। घर बनाने बैंक लोन के लिए पंचायत से एनओसी व नक्शे की आवश्यकता थी। उसने पंचायत डोमा के सचिव धर्मेंद्र कुमार साहू से संपर्क किया।

पंचायत-सचिव ने प्रार्थी को आवेदन व अन्य दस्तावेज कार्यालय में जमा करने कहा। इसके साथ ही 18 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसकी शिकायत एसीबी से की गई।

सरपंच भी पकड़ा गया

सोमवार को एसीबी की टीम ने ट्रैप किया। प्रार्थी को आरोपित सचिव धर्मेंद्र साहू के पास उसके कार्यालय में भेजा गया। लेकिन धर्मेंद्र ने रिश्वत न लेते हुए अपने ही कक्ष में ग्राम डोमा के सरपंच देव सिंह बघेल को रिश्वत देने कहा। पैसे देते ही एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button