Govt Employees DA Increase September: अब सितंबर में बढ़ेगा महंगाई भत्ता!.. 53% पहुंचेगा अलाउंस या बेसिक पे में होगा मर्ज?.. पढ़े संभावना
Centrel Govt Employees DA-DRA Increase Latest Update: नई दिल्ली: पिछले इजाफे के बाद एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) में जल्द ही बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, इसका ऐलान सितंबर में होगा। सूत्रों की मुताबिक, अभी लेबर ब्यूरो फाइनल नंबर्स देने की प्रक्रिया में है। एक बार नंबर्स फाइनल होने पर जारी किए जाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि 7वें वेतन आयोग के तहत (7th pay commission) इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 3 फीसदी की तेजी आएगी। इसके बाद सितंबर में होने वाली कैबिनेट की बैठकों में DA में बढ़ोतरी पर फैसला होगा। सरकार 3% DA बढ़ोतरी का ऐलान करेगी। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा।
Dearness Relief Allowance Hike
पेंशनरों को भी फायदा
इसका फायदा करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को होगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा 1 जुलाई 2024 से मिलेगा। महंगाई भत्ता साल में दो बढ़ाया जाता है।
कितना होगा इजाफा?
Centrel Govt Employees DA-DRA Increase Latest Update: वित्त विशेषज्ञों की मानें तो महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी का ही इजाफा हो सकता है। ऐसा होने पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो जाएगा। शून्य होने की संभावना नहीं है। AICPI Index से तय होने वाला DA का स्कोर फिलहाल 52।91 फीसदी पर है। मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से जून के नंबर्स आने पर भी ये 53।29 फीसदी ही पहुंचेगा। मतलब इसे बढ़ाकर 50 से 53 फीसदी किया जा सकता है। AICPI इंडेक्स से महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन की जाती है। इंडेक्स में अलग-अलग क्षेत्र से इकट्ठा किए गए महंगाई के आंकड़े दर्शाते हैं कि महंगाई की तुलना में कर्मचारियों का भत्ता कितना बढ़ना चाहिए।
What is dearness allowance?
क्या होता है महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ता ऐसा पैसा है जो महंगाई बढ़ने के एवज में सरकारी कर्मचारियों को जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए दिया जाता है। यह पैसा सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलता है। इसका कैलकुलेशन देश की मौजूदा महंगाई के अनुसार हर 6 महीने पर किया जाता है। इसकी गणना संबंधित वेतनमान के आधार पर कर्मचारियों के मूल वेतन के मुताबिक की जाती है। महंगाई भत्ता शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों का अलग-अलग हो सकता है।
Dearness allowance calculation
महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन कैसे होता है?
महंगाई भत्ता असेसमेंट के लिए एक फॉर्मूला दिया गया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76]×100 है। अब अगर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2016=100)-126.33)/126.33)*100
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp