अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी सकरी पुलिस की गिरफ्त में।
अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी सकरी पुलिस की गिरफ्त में।छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
“ऑपरेशन प्रहार” के तहत सकरी पुलिस की कार्यवाही।
अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी सकरी पुलिस की गिरफ्त में।
आरोपी के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब कीमती 1200 रूपये को बरामद किया गया ।
आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
“ऑपरेशन प्रहार” के तहत इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगा।नाम आरोपी – बलराम वर्मा पिता स्वालन वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.विवरण – पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा “आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना क्षेत्र में अवैध नशा के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री उमेश प्रसाद गुप्ता से मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक दामोदर मिश्रा द्वारा नशा के कारोबार करने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाए गया था कि दिनांक 01.08.24 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि सकरी बाई पास के पास कोई अज्ञात व्यक्त्िा महुआ शराब रखा है व बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर मुखबीर पंचनामा तैयार कर हमराह स्टाफ मुखबीर के बताये हुए स्थान में गवाहों को साथ में लेकर दबिश दिया गया आरोपी बलराम वर्मा पिता स्वालन वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब कीमती 1200 रूपये को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी बलराम वर्मा को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।